ट्विटर डील पर राहुल गांधी ने जताई उम्मीद-हेट स्पीट के खिलाफ ट्विटर करेगा कार्रवाई, दबाव में विपक्ष की नहीं दबाएगा आवाज
राहुल गांधी ने ट्विटर डील के बाद एलन मस्क को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि-बधाई एलन मस्क। मुझे उम्मीद है कि ट्विटर अब हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई करेगा। फैक्ट चेक और अधिक मजबूती से करेगा। अब सरकार के दबाव के कारण भारत में विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएगा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपनी फॉलोवर्स के ग्रोथ के ग्राफ की एक तस्वीर भी शेयर की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Congrats @elonmusk.
I hope @Twitter will now act against hate speech, fact check more robustly, and will no longer stifle the opposition’s voice in India due to government pressure. pic.twitter.com/j2unZeYYj6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2022
अस्थायी रूप से बंद हुआ था राहुल का ट्विटर हैंडल
दरअसल, एक रेप पीड़िता की फोटो शेयर करने और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से एक नोटिस मिलने के बाद राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसलिए राहुल गांधी कुछ समय तक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने हैंडल का इस्तेमाल नहीं कर पाए। कांग्रेस नेता नरेंद्र मोदी सरकार पर अक्सर हमला करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शेयर किया ग्राफ
राहुल गांधी ने इसके साथ ही अपने ट्विटर हैंडल का एक ग्राफ भी शेयर किया है। राहुल गांधी की ओर से शेयर किए गए ग्राफ में जनवरी 2021 से लेकर अगस्त 2021 कर उनके फॉलोवर्स की बढ़ोत्तरी सामान्य तौर पर हो रही थी। अगस्त 2021 से फरवरी 2022 तक उनके फोलॉर्वस की बढ़ोत्तरी को रोक दिया गया। राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके अकाउंट के साथ ट्विटर ने छेड़छाड़ की। हालांकि, फरवरी 2022 के बाद उनके फॉलोवर्स फिर से बढ़ने लगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है ट्विटर डील
बता दें कि 13 अप्रैल 2022 को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 54.2 डालर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था, लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था। इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया। ट्विटर ने इसके खिलाफ कोर्ट का रुख किया। अक्टूबर की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए। इसी बीच डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था। एलन मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर के दफ्तर में पहुंचकर सभी को चौंका दिया और डील फाइनल कर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन प्रमुख अधिकारियों को किया बाहर
ट्विटर के तीन शीर्ष अधिकारियों को एलन मस्क द्वारा अपना अधिग्रहण पूरा करने के बाद निकाल दिया गया था। वे $ 100 मिलियन से अधिक पैसे लेने के पात्र हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल ने एक साल से भी कम समय पहले सीईओ की भूमिका में कदम रखा था, लगभग $ 50 मिलियन (411) करोड़ रुपये प्राप्त करने के पात्र हैं। मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और कानूनी, नीति और ट्रस्ट की प्रमुख विजया गड्डे क्रमशः लगभग $ 37 मिलियन और $ 17 मिलियन के पाने के पात्र हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।