ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट की आखिरी शाम, सिर चढ़कर बोला अमित त्रिवेदी की आवाज का जादू, गानों पर घंटों नाचे छात्र-छात्राएं

देहरादून में ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट- 25 की आखिरी शाम मशहूर बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी की आवाज का जादू छात्र-छात्राओं के सिर चढ़कर बोला। उनके सुपरहिट गानों पर छात्र-छात्राएं घंटों तक नाचते और झूमते रहे। मशहूर गायक और संगीतकार अमित त्रिवेदी आज शाम ग्राफेस्ट- 25 में प्रस्तुति देने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्हें सुनने के लिए उत्साहित छात्र-छात्राएं कई घंटे पहले से ही यूनिवर्सिटी के मैदान में एकत्रित होने लगे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमित त्रिवेदी के स्टेज पर चढ़ते ही छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियां बजाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अमित त्रिवेदी ने अपने सुपरहिट गाने “सर झुका के कर सलाम है शाम शानदार आसमां से आ गिरी है शाम शानदार, चक दे अंधेरा चांद जला दे बल्ब बना के फिकर ना करियो करना भी क्या है बिजली बचा के, सर-ऐ-आम पिला खुशी के जाम शानदार…” से समारोह का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई गाने सुनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बॉलीवुड सिंगर अमित ने अपने लोकप्रिय गानों “तेरे नाम की जोत ने सारा हर लिया तमस मेरा, नमो नमो जी शंकरा भोलेनाथ शंकरा जय त्रिलोकनाथ शंभू हे शिवाय शंकरा, नमो नमो जी शंकरा भोलेनाथ शंकरा रुद्रदेव हे महेश्वरा…”, “लुक- छुप ना जाओ जी मुझे दरस दिखाओ जी, अजी क्यूं शर्माते हो जरा शक्ल दिखाओ जी, तेरी शरारत सब जानूं मैं चौधरी दिल का खेल है पंगा सीधा कह रही, अरे झूम झूम…, की प्रस्तुति से कार्यक्रम में सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिल्म उड़ता पंजाब के गाने “हे, राइफल दिखा के मुशायरे लूटिए ऊपर से कुद के अज टुटिये, काली सी बोतल में रंगीन भरके ख्वाब हां उड़- दा पंजाब हां उड़- दा पंजाब…”, “हीला दे चल्दी टुक टुक तू कर दी मेकअप तू कर दी यार अंग्रेजी पढ़दी घिटपिट तू कर दी जिम्मे क्वीन साडी विक्टोरिया तू घंटी बिग बैन दी पूरा लंदन ठुमकदा ओ जद्दो नच्चे पैन दी पूरा लंदन ठुमकदा…” पर छात्र-छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमित के हर अगले गाने के साथ ही युवाओं के पैरों की गति भी तेज होती गई। उनके गाने “हो गई दिल के पार ट्रेजेडी ट्रेजेडी लुट गई रे बहार गुल सूख सूख मुरझाए, बोल बोल वाय डिड यू डिच मी डिच मी जिंदगी भी लेले यार किल मी जाओ पिया जाओ पिया जाओ पिया, तौबा तेरा जलवा तौबा तेरा प्यार तेरा इमोशनल अत्याचार…” ने ग्राफेस्ट-25 की शाम को और भी ज्यादा यादगार बना दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस शानदार शाम के मौके पर ग्राफेस्ट-25 की ओवरऑल चैम्पियनशिप से ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को नवाजा गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने विजेता टीम को खिताब से सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धाएं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और टीम भावना व अनुशासन के महत्व का अहसास कराती हैं। तकनीकी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी से जुड़ने के अवसर मिलते हैं और कुछ नया कर गुजरने की ललक पैदा होती है। सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं अपनी संस्कृति की गहनता और विशदता का अहसास कराकर देश को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमित त्रिवेदी की प्रस्तुति दिखाने के लिए परिसर में दो विशाल स्क्रीन लगाई गईं थीं। छात्र-छात्राएं मैदान के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में अलग- अलग स्थानों पर अपने दोस्तों के साथ नाचते व मौज-मस्ती करते दिखे। अमित ने छात्र-छात्राओं की फरमाइश पर भी कई लोकप्रिय गाने सुनाए। यह सिलसिला देर शाम शुरू होकर रात तक चला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले डीजे जैरी ने समारोह की शुरुआत में मैशअप्स बजाकर ग्राफेस्ट का माहौल बनाया। समारोह में वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनशाला, पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, टीवी कलाकार मोहिना कुमारी सिंह के साथ पदाधिकारीगण, शिक्षक- शिक्षिकाएं और हजारों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।