भूमि अधिग्रहण के मसले पर किसानों की प्रशासन से हुई वार्ता, स्थानीय कलाकारों को लेकर सीपीएम ने सीएम को भेजा ज्ञापन
बैठक में काश्तकारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही बताया कि भूमि चिह्नीकरण से लेकर मुआवजा वितरण तय समय पर नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर भूमि अध्यापति अधिकारी ने विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। साथ ही उन्होंने अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभावित काश्तकारों की ओर से किसान सभा के अध्यक्ष कमरूद्दीन, सहसपुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश, इस्लाम अली, कुन्दन सिंह, सोरण सिंह गुमान सिंह मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्थानीय कलाकारों की समस्या को लेकर ज्ञापन
माकपा ने जिलाधिकारी के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता एवं समुचित सुविधा एवं भुगतान देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर सीपीएम नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की फिल्म नीति के तहत स्थानीय कलाकारों को अन्य राज्यों से आने वाले कलाकारों के समान ही सुविधाएं एवं भुगतान किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखंड में आ रहे अधिकांश फिल्म निर्माता राज्य के कलाकारों को समुचित भुगतान एवं सुविधाएं नहीं दे रहे हैं। इन फिल्म निर्माताओं का उद्देश्य मात्र राज्य के संसाधनों के उपयोग के साथ ही सरकार द्वारा प्रध्दत सुविधाओं एवं आर्थिक छूट का लाभ उठाना मात्र है। परिणामस्वरूप सरकार की फिल्म नीति का लाभ सही मायनों में राज्य की जनता को नहीं मिल पा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा है कि फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्मांकन की अनुमति देने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यहां के कलाकारों व इससे जुड़े अन्य लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो। ताकि फिल्म निर्माताओं को सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का वास्तविक लाभ राज्य की जनता को मिल सके। इस अवसर पार्टी के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव अनन्त आकाश, किसान सभा महामंत्री कमरूद्दीन, सीटू महामंत्री लेखराज, एआईसी के महामंत्री शम्भू पप्रसाद ममगाई मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।