उत्तराखंड में मतगणना के दिन 10 मार्च को तीन जिलों में हो सकती है बारिश, फिलहाल मौसम में रहेगा उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। रविवार को भी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बादलों के बीच से छनकर धूप निकल रही है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं बारिश है और कहीं बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। रविवार को भी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बादलों के बीच से छनकर धूप निकल रही है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं बारिश है और कहीं बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कल सोमवार सात मार्च को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं, दो दिन मौसम साफ रहने के बाद 10 मार्च को भी उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं।यदि पर्वतीय जिलों की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली जिले में आज रविवार को भी ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश की संभवना जताई गई है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसी तरह का मौसम सात मार्च को भी रहने की संभावना है। इस दिन कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आठ और नौ मार्च को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 10 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 10 मार्च को विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गणना भी होनी है। ऐसे में इस दिन इन जिलों में बारिश को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध करने जरूरी हैं। इस दिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रह सकता है।





