शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर उत्तराखंड में समस्याओं को लेकर सीपीएम करेगी सचिवालय कूच

देहरादून में राजपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में चर्चा की गई कि रैली में स्थानीय मुद्दों के अलावा मलिन बस्तियों का नियमतिकरण, सभी कामगारों को जीने लायक वेतन, महंगाई पर रोक लगाने, मनरेगा का दायरा एवं मजदूरी में बढोतरी करना, खाद्य पदार्थों में जीएसटी वापस लेने, पैट्रो पदार्थ एवं गैस मूल्य वृद्धि को वापस लेने, राज्य भर्ती घोटाले की सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में सीबीआइ से जांच, खराब हुई फसलों का किसानों को मुआवजा देने, जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा, स्मार्ट सिटी की आढ़ देहरादून में अव्यवस्था दूर करने, इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट शुरू करना, ध्वस्त पड़ी सड़कों को ठीक करना, आपदा प्रभावितों को समुचित मुआवजा एवं विस्थापन के मुद्दे भी शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा समुचित स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था करना, देहरादून में एलआइसी बिल्डिंग से विस्थापित होने वाले लोगों का पुर्नवास, बाढ़ से समुचित व्यवस्था, राज्य में नशे के व्यवसाय पर रोक लगाने, दलित एवं महिला उत्पीड़न रोक लगाने, व्यापारियों की समस्याओं को हल करने, चाय बगानों तथा मलिन बस्तियों में बेदखली पर रोक लगाने, सीविरेज, पेयजल, सड़कों एवं जल निकासी की समस्या हल की मांग आदि प्रमुख हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में पार्टी राज्यसचिव राजेंद्र नेगी, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, इन्दु नौडियाल, शिवप्रसाद देवली, लेखराज, अनन्त आकाश, माला गुरूंग, अर्जुन रावत, भगवन्त पयाल, नुरैशा अंसारी, सीमा लिंगवाल, कृष्ण गुनियाल, सैदुल्लाह अंसारी, मनीष जैन, रविन्द्र नौडियाल, उदयराम ममगाई, मामचंद, शैलेंद्र परमार आदि ने विचार रखे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।