एक तरफ नए साल का जश्न, दूसरी तरफ बीजेपी नेता ने पहले की हवाई फायरिंग, फिर खुद को गोली से उड़ाया

31 दिसंबर की रात एक तरफ देशभर में नए साल के जश्न के आयोजन हो रहे थे। वहीं, एक बीजेपी नेता ने पहले दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद खुद को गोली से उड़ा दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या। हालांकि, प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का मानकर देखा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना हरिद्वार जिले की है। पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के पूर्वी नाथनगर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष विजयंत चौधरी भेल में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। रविवार देर रात विजयंत चौधरी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले दो राउण्ड हवाई फायरिंग की। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और आसपास के लोग उनके कमरे की तरफ दौड़े। देखा कि विजयंत खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े हैं। विजयंत कुमार को आननफानन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।