एक तरफ नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, दूसरी तरफ आरजेडी के नेताओं के घर सीबीआइ की छापेमारी

स्पीकर ने दिया इस्तीफा
नीतीश सरकार को आज फ्लोर टेस्ट से गुजरना है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सबकी निगाहें विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा पर थी कि वे क्या फैसला करेंगे। सत्ताधारी महागठबंधन ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि बिहार विधानमंडल के दो दिसवीय विशेष सत्र के शुरू होने के पहले वो विधानसभा के स्पीकर इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उन्होंने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे। वहीं, आज सदन में अपनी बात रखने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा को JDU-BJP गठबंधन वाली सरकार में स्पीकर बनाया गया था। अब बिहार में सरकार बदल गई है। ऐसे में नई सरकार विजय कुमार सिन्हा को हटाने के लिए महागठबंधन सरकार अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आई थी। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीबीआइ कर रही है छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को कथित जमीन-रेलवे नौकरियों के मामले में बिहार में छापेमारी की। ये छापेमारी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो नेता एक सांसद अशफाक करीम और दूसरे एमएलसी सुनील सिंह के घर पर आज सुबह से की जा रही है। सूचना है कि कई अन्य नेताओं के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। इसमें गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल में भी छापेमारी की सूचना है। छापेमारी पर राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सिंह का बयान भी आया है। इसमें उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे। बता दें कि सुनील सिंह के घर सुबह 7.30 बजे से CBI की टीम पहुंच गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीबीआई की ओर से दर्ज केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित उनकी बेटी भी आरोपी हैं। दरअसल यह घोटाला यूपीए-1 सरकार में लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। आरोप है कि लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने रेलवे की नौकरी देने के लिए रिश्वत के रूप में जमीन और संपत्ति प्राप्त की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कल रात को ही ट्वीट किया था कि सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियां छापेमारी की तैयारी कर रही हैं। क्योंकि बीजेपी बिहार में सत्ता गंवाने को लेकर ”उग्र” है। शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा था कि बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी CBI, ED, IT बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे है। पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है. कल का दिन महत्वपूर्ण है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।