ओलंपिक विजेता नीरज चौपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने

पहला थ्रो रहा फाउल
नीरज चोपड़ा को अच्छी शुरुआत नहीं मिली क्योंकि उनके पहले प्रयास को ‘नो थ्रो’ घोषित किया गया था। इस बीच, चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वडलेज्च ने 84.15 मीटर के थ्रो के साथ बढ़त बना ली। अपने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो किया और यहीं उनके पदक जीतने के लिए काफी रहा। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 83.73 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पोडियम तीसरे नंबर पर रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Golds,Silvers done, he gifts a 24-carat Diamond ? this time to the nation ???
Ladies & Gentlemen, salute the great #NeerajChopra for winning #DiamondLeague finals at #ZurichDL with 88.44m throw.
FIRST INDIAN?? AGAIN??#indianathletics ?
X-*88.44*?-86.11-87.00-6T? pic.twitter.com/k96w2H3An3
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 8, 2022
शानदार वापसी
इससे पहले, चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता जीती थी। जुलाई में अमेरिका में विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने के दौरान कमर में मामूली चोट के कारण वह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (28 जुलाई से 8 अगस्त) में भाग नहीं ले सके थे। इससे पहले नीरज चोपड़ा 2021 में ओलंपिक स्वर्ण, 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का गोल्ड, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत अपने नाम कर चुके हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।