कभी भी गिर सकती है देहरादून में एलआईसी की पुरानी बिल्डिंग, कांग्रेस नेता धस्माना ने की अधिकारियों से वार्ता
देहरादून शहर के बीचोंबीच चकराता रोड के कनॉट प्लेस में एलआईसी बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। भवन के पीछे घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में एलआईसी बिल्डिंग का एक बड़ा भाग है। इसमें करीब दो दर्जन खाली घर हैं। उनका पूरा छज्जा व बिल्डिंग का बड़ा भाग गिरने की स्थिति में पहुंच गया है। छज्जे के हिस्से जगह जगह से टूट कर सड़क पर गिर रहे हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने एलआईसी के अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। साथ ही उन्होंने भवन को ध्वस्त करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना को मौके पर बुलाकर उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्हें बताया कि एलआईसी व नगर निगम प्रशासन उक्त जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने में लापरवाही बरत रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई कराने की मांग की। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक चंद्रपाल मेहता ने कहा कि आयदिन जर्जर हालत में एलआईसी बिल्डिंग के हिस्से सड़क पर गिर जाते हैं। हाल यह है कि लगभग दो दर्जन फ्लैटों का छज्जा पूरी तरह से गिरासू हो गया है। ऊपर की मंजिल भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अगर किसी दिन भूकंप का कोई झटका आ गया, तो तय मानिए कि कोई बड़ी दुर्घटना घट जाएगी। इससे जान माल का भारी नुकसान हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने धस्माना को बताया कि अनेक बार उन्होंने इस संबंध में एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी। सब एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। काम कोई नहीं कर रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पर कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने एलआईसी के प्रबंधक संपदा अमित पराशर और नगर निगम के अधिशासी अभियंता जेपी रतूड़ी से वार्ता की। एलआईसी के प्रबंधक ने उन्हें बताया कि इस संबंध में नगर निगम, जिला प्रशासन से वार्ता व पत्राचार चल रहा है। एलआईसी अपनी जर्जर बिल्डिंग को गिराने के लिए तैयार है, अगर नगर निगम व प्रशासन सहयोग करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नगर निगम के अभियंता रतूड़ी ने कहा कि हमारे स्तर से बिल्डिंग को गिरासू घोषित किया जा चुका है। अब कार्यवाही एलआईसी को करनी है। धस्माना ने कहा कि वे इस संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे व खतरनाक बने हुए हिस्से को गिराने के लिए कार्यवाही की मांग करेंगे। इस मौके पर धस्माना के साथ कपिल मेहता, संजय कुमार, शरद शर्मा, मुस्कान मिनोचा, साधना, राजन, बलदेव सिंह, उषा शर्मा व कई स्थानीय नागरिक थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।