एसआरएचयू में नर्सिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट का समापन, कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में इंटर कॉलेज नर्सिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट-2023 का समापन हो गया है। महिला वर्ग में स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जबकि पुरुष वर्ग में श्रीदेवभूमि विजेता रहे। एसआरएचयू के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार को एसआरएचयू जॉलीग्रांट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज नर्सिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट-2023 का आखिरी दिन रहा। महिला वर्ग में एम्स ऋषिकेश व स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीच फाइनल खेला गया। पहला सेट कांटे की टक्कर का रहा। एम्स की टीम ने पहला सेट 21-18 से जीत लिया। लेकिन, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम ने हार नहीं मानी और मैच में शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-16 से जीत लिया। तीसरा सेट निर्णायक रहा, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने यह सेट भी 15-11 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग व श्रीदेवभूमि नर्सिंग कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें श्रीदेवभूमि ने 21-12, 21-16 से लगातार दो सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि खेल गतिविधि सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरपर्सन डॉ.विनीत महरोत्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में उत्तराखंड के 13 नर्सिंग कॉलेज की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के संचालन में कुष्णा उनियाल, चंदन, सचिन, कृष्ण मोहन, सचिन, बादल, नियंत, नवीन, शुभम, बिपिन, सुरेश, आकाश थपिलयाल आदि ने दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।