Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 12, 2025

उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ, मौत का आंकड़ा चिंताजनक, गांव के गांव हो रहे संक्रमित

उत्तराखंड में रविवार 16 मई को कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या कम हुई। साथ ही राहत की बात ये है कि इनसे ज्यादा लोग स्वस्थ हुए।

उत्तराखंड में रविवार 16 मई को कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या कम हुई। साथ ही राहत की बात ये है कि इनसे ज्यादा लोग स्वस्थ हुए। शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कोरोना के 4496 नए संक्रमित मिले। वहीं, 5034 लोग स्वस्थ हुए। चिंताजनक ये है कि रविवार को 188 लोगों की कोरोना से मौत हुई। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। इससे पहले पिछले रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या भी घटी है। शनिवार को 15 मई को 5654, शुक्रवार 14 मई को 5775, गुरुवार 13 मई को प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।


टीकाकरण हुआ कम
अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 282 केंद्र में 18421 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या अन्य दिनों के मुकाबले आधी है।
साथ ही कंटेनमेंट जोन 479 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू है। इसे अब एक सप्ताह तक और बढ़ाया जाएगा। साथ ही शादी की अनुमति के लिए दूल्हा दुल्हन सहित परिजनों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।


पर्वतीय इलाकों में भी कोरोना का कहर
उत्तराखंड में अब पर्वतीय जिलों में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 78802 हो गई है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 287286 हो गई। इनमें से 198530 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में 4811 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 1248 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 572, टिहरी गढ़वाल में 498, उधमसिंह नगर में 393, पौड़ी में 391, रुद्रप्रायग में 356, उत्तरकाशी में 351, चमोली में 211, बागेश्वर में 153, नैनीताल में 117, पिथौरागढ़ में 100 नए संक्रमित मिले। अल्मोड़ा में 65 और चंपावत में 41 नए संक्रमित पाए गए। अब तो स्थिति ये है कि गांव के गांव संक्रमित हो रहे हैं। उत्तरकाशी के एक गांव में आज 45 लोग संक्रमित मिले।

गांव के गांव हो रहे संक्रमित
उत्तरकाशी जनपद में कोरोना गांव गांव तक फैल गया है। आज जनपद के एक गांव में 45 लोग संक्रमित मिले। डुंडा के एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि नाकुरी गावं के ग्रामीण में कई दिनों से बुखार आदि की शिकायत मिल रही थी। इस पर आज रविवार को गावं में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज गया था। टीम की जांच में 45 लोग पॉजिटिव पाए गए। गांव में पॉजिटिव केस आने से गांव को कंटेटनमेन्ट जॉन घोषित कर दिया गया गए और गांव की सीमा को सील कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि इससे पूर्व डुंडा ब्लॉक के वीरपुर गांव में भी 40 लोग पॉजिटिव आ चुके है । साथ ही भटवाड़ी ब्लॉक में भी तीन गांव में किसनपुर में 60, कामर में 30, पाला गांव में 20 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इन सभी गांव में दवाई की किट बांट दी गई है। साथी इन सभी गांव की निगरानी की जा रही और जनपद के अन्य गांव में भी टीमो को भेज जा रहा। जो ग्रामीणों का कोविड टेस्ट के साथ उनको जागरूक कर रही है।

एक सप्ताह और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू
कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और 25 मई तक बढ़ने वाला है। इस फैसले पर सिद्धांत सहमति हो चुकी है। साथ ही शादी की अनुमति के लिए दूल्हा और दुल्हन सहित परिवार के सभी को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि एक सप्ताह तक बढ़ाने से 22 मई के बाद नतीजे दिखने शुरू हो जाएंगे। मौजूदा हालत में कर्फ्यू बढ़ाना उचित। सीएम के साथ चर्चा हो चुकी है। शादियों में 20 लोगों की अनुमति है। फिलहाल इस संख्या को कम नहीं किया जाएगा। कर्फ्यू पर प्रतिबंध और रियायत को लेकर सरकार की बैठक में फैसला होगा।


479 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 479 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 100, हरिद्वार में 39, नैनीताल में 55, पौड़ी में 16, उत्तरकाशी में 82, उधमसिंह नगर में 61, चंपावत में 34, चमोली में 8, टिहरी में 37, रुद्रप्रयाग में 18, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 3 कंटेनमेंट जोन हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *