भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या घटी, धीरे धीरे बढ़ रहे डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले, उत्तराखंड में टीकाकरण तेज
भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। वहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले धीरे धीरे बढ़ रहे हैं।
भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। वहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले धीरे धीरे बढ़ रहे हैं। ये चिंता का विषय है। क्योंकि माना जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर इसी वेरिएंट के कारण आ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार 23 जून की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 50848 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं। इस अवधि में 1358 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 54.24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 643194 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,89,94,855 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 68817 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.56 फीसद हो गई हैडेल्टा वेरिएंट चिंता का विषय
देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 से ज्यादा मामले हैं। डेल्टा प्लस वेरिएंट ऑफ कंसर्न है। यानी चिंता पैदा करने वाली स्थिति है। इस वेरिएंट के मामले सिर्फ तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ही नही हैं। अब ये दूसरे राज्यों में भी पाए जा रहे हैं, लेकिन वे बिखरे हुए तरीके से पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र 21, मध्य प्रदेश 6, केरल 3, पंजाब 1, तमिलनाडु 3, आंध्र प्रदेश 1, जम्मू 1, पंजाब में एक मामला पाया गया है।
टीकाकरण का अभियान सुस्त
साल के अंत तक देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ शुरू हुए अभियान की एक दिन बाद ही हवा निकल गई है। कल रात साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 53 लाख 86 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार 21 जून को जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी, तो 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था। कल 22 जून को सबसे अधिक 7 लाख 96000 लाख लोगों का टीकाकरण यूपी में हुआ। हैरान करने वाला आंकड़ा मध्यप्रदेश से आया, जहां सोमवार को रिकॉर्ड 16.95 लाख टीके लगे थे। वहीं मंगलवार को महज 4,825 लोगों को टीका लग सका।
उत्तराखंड में कम हुए नए संक्रमित, टीकाकरण बढ़ा
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित घट रहे हैं। वहीं, टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन सवा लाख के करीब लोगों को टीके लगाए गए। मंगलवार 22 जून को खास बात ये रही कि मौत के आंकड़ों में पिछली मौत के आंकड़े आज नहीं जोड़े गए। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार 11 जून तक चलता रहा। 12 और 13 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। फिर 14 जून से पिछली मौत के आंकड़े जोड़े जा रहे हैं। 22 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। मौत की दर भी बढ़कर 2.08 फीसद पर स्थिर है।
घट रहे हैं नए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में मंगलवार को 22 जून को कोरोना के 171 नए संक्रमित मिले और आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले सोमवार 21 जून को कोरोना के नए 163 संक्रमित मिले थे। साथ ही मंगलवार को 221 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2896 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 24 से घटकर 23 रह गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 29 जून की सुबह छह बजे तक की गई है। साथ ही बाजार सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे। शनिवार और रविवान को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
सैंपलिंग में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में 16 जून को 25581 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 17 जून को 25009 लोगो के सैंपल लिए गए। 18 जून को 23435 सैंपल लिए गए। 19 जून को 22534 सैंपल लिए गए। 20 जून को 16535 लोगों के सैंपल लिए गए। सोमवार 21 जून को 26536 सैंपल लिए गए। 22 जून को 24987 सैंपल लिए गए। हालांकि शासन ने हर दिन सैंपलिंग का लक्ष्य 40 हजार निर्धारित किया है।
ब्लैक फंगस से अब तक 82 मौत
वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। मंगलवार 22 जून को ब्लैक फंगस के 8 नए केस मिले और 1 मरीज की मौत हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 465 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 82 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 65 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सर्वाधिक संक्रमित दून में
उत्तराखंड में मंगलवार 22 जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 70, नैनीताल में 13, हरिद्वार में 11, उधमसिंह नगर में 3, चमोली में 6, बागेश्वर में 1, रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा में 23, पिथौरागढ़ में 8, पौड़ी में 3, टिहरी में 5, उत्तरकाशी में 2, चंपावत में 17 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 7052 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 338978 हो गई है। इनमें से 323225 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7052 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.08 फीसद है। रिकवरी 95.35 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में सोमवार 21 जून को कोरोना के नए 163 संक्रमित, रविवार 20 जून को 136 संक्रमित मिले थे। शनिवार 19 जून को कोरोना के 220 नए संक्रमित, शुक्रवार 18 जून को कोरोना के 222 नए संक्रमित, गुरुवार 17 जून को 264 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार 16 जून को 353 कोरोना के नए संक्रमित, मंगलवार 15 जून को कोरोना के 274 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण महाभियान में लगे 123225 टीके
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार 22 जून को 896 केंद्र में 123225 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार 21 जून को 114168 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार 20 जून को 214 केंद्रों में 15288 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 19 जून को 416 केंद्र में 26853 लोगों को, शुक्रवार 18 जून को 486 केंद्रों में 393778 लोगों को, गुरुवार 17 जून को 385 केंद्र में 30400 लोगों को, बुधवार 16 जून को 346 केंद्रों में 27907 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।
23 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 23 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। वहीं कोरोना कर्फ्यू 29 जून की सुबह तक है।





