भारत में घटी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या, तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा संवेदनशील, उत्तराखंड में नहीं हुई मौत
इस तरह हो रहा है उतार चढ़ाव
इससे एक दिन पहले 14 अगस्त की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38667 नए मामले सामने आए थे। इस अवधि में 478 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई थी। 13 अगस्त को कोरोना के 40120 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में 585 लोगों की मौत हुई है। 12 अगस्त को भारत में कोरोना के 41195 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में 490 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। 11 अगस्त को कोविड 19 के 38353 नए मामले और 497 मौत, 10 अगस्त को कोरोना के 28204 नए मामले सामने आए और 373 लोगों की मौत हुई थी। नौ अगस्त को कोविड के 35499 नए मामले और 447 लोगों की मौत, रविवार आठ अगस्त को कोरोना के 39070 नए मामले आए और 491 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी। सात अगस्त को 38628 नए कोरोना मामले और 617 की मौत, छह अगस्त को 44643 नए केस और 464 मौत, पांच अगस्त को 42982 नए केस, चार अगस्त को 42625 नए मामले और तीन अगस्त की सुबह 30549 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।
टीकाकरण अभियान ने पकड़ी गति
भारत में टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ ली। पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों का टीकाकरण हुआ। अब तक कुल वैक्सीन की 54,38,46,290 डोज दी जा चुकी है। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों को अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक हो गई है। शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 52 लाख खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों में से 2737130 को पहली खुराक और 607591 को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर 194518646 लोगों को पहली खुराक और 15114,678 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चे अधिक संवेदनशील
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को यहां कहा कि हो सकता है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर न दिखे, लेकिन यह काफी हद तक लोगों पर कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने पर निर्भर करता है। गीताम संस्थान में पत्रकारों से बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि एकमात्र अप्रत्याशित हिस्सा यह है कि वायरस कैसे व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि-लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ऐसी तीसरी लहर देखेंगे जो दूसरी लहर जितनी खराब होगी।
इस आशंका का जिक्र करते हुए कि संभावित तीसरी लहर बच्चों को अधिक संक्रमित कर सकती है- एम्स प्रमुख ने कहा कि बच्चे “अधिक संवेदनशील” होंगे। क्योंकि उनका टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम भावना यह है कि वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है। बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। इसलिए यदि कोई नई लहर है तो यह उन लोगों को प्रभावित करेगी जो अधिक संवेदनशील हैं। बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे।
गुलेरिया ने बताया कि सीरो सर्वेक्षण के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे पहले ही संक्रमित हो चुके हैं और उनमें एंटीबॉडीज हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन उम्मीद है कि एक या दो महीने में बच्चों के लिए भी एक (कोविड-रोधी) टीका आ जाएगा और इसके बाद बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक गंभीर बीमारी का संबंध है, टीके अभी भी प्रभावी हैं। उन्होंने कहा कि- टीके गंभीर बीमारी होने और कोविड-19 से मौत को रोकने में मदद कर रहे हैं। संक्रमण अभी भी हो रहा है लेकिन संक्रमित लोग मुख्य रूप से वे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है। इसलिए हम कह रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता है।
उत्तराखंड में बीस से कम मिले कोरोना के दैनिक संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ने लगी है। कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या पिछले कई दिनों से लगातार घट रही है। शनिवार 14 अगस्त की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। एक दिन पहले शुक्रवार 13 अगस्त को कोरोना के 27 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 अगस्त की सुबह छह बजे तक है।
अब तक कुल 7370 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342572 हो गई है। इनमें से 328759 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 24 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 396 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7370 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी 95.97 फीसद है।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं। शनिवार 14 अगस्त को ब्लैक फंगस का एक केस मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, तीन मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 573 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 130 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 281 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में शुक्रवार 13 अगस्त को कोरोना के 27 नए संक्रमित मिले थे। गुरुवार 12 अगस्त को 24 नए संक्रमित, बुधवार 11 अगस्त को कोरोना के 40 नए संक्रमित, मंगलवार 10 अगस्त को 39 नए संक्रमित, सोमवार नौ अगस्त को 31 नए कोरोना संक्रमित, रविवार आठ अगस्त को कोरोना के 18 नए संक्रमित, शनिवार सात अगस्त को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले थे। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार 14 अगस्त को 678 केंद्रों में 107514 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शुक्रवार 13 अगस्त को 736 केंद्रों में 101638 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार 12 अगस्त को 821 केंद्रों में 119194 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बुधवार 11 अगस्त को 701 केंद्रों में 99348 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। मंगलवार 10 अगस्त को 731 केंद्रों में 119596 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार नौ अगस्त को 473 केंद्रों में 45428 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार आठ अगस्त को 220 केंद्र में 32955 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।