सड़क सुरक्षा सप्ताह में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ली नियमों का पालन करने की शपथ
उत्तरकाशी जिले में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसके तहत एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही नियमों का पालन करने की शपथ भी ली।
कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, स्वयंसेवी, एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। छात्र छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य नेछात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं। महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय उन्हें हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और दूसरों को भी इस बारे में प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के आयोजन का उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना है। साथ ही उनसे जीवन को सुरक्षित करना है। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू भंडारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को आयोजित करने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शैला जोशी, दिनेश चंद्र, डॉ रजनी लिया, कृष्णा डबराल, खुशपाल सिंह ,डॉ हरिप्रसाद, मोहनलाल शाह, स्वर्ण सिंह गुलेरिया, जय प्रकाश भट्ट आदि उपस्थित थे
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।