एनएसए अजीत डोभाल ने पौड़ी में की कुलदेवी की पूजा, गांव में मकान बनाने की जताई इच्छा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पौड़ी से सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह पत्नी अरुणा के साथ पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से बातचीत में गांव में मकान बनाने की इच्छा जताई। गांव में उन्होंने कुल देवी मां बालकुंवारी की पूजा की। एनएसए बनने के बाद यह तीसरा मौका है, जब डोभाल कुल देवी की पूजा के लिए पैतृक गांव पहुंचे।
कुल देवी की पूजा करने के बाद उन्होंने ने ग्रामीणों से बात की। उन्होंने कहा कि वह गांव में मकान बनाएंगे। गांव में उनकी मकान बनाने की इच्छा है। करीब ढाई घंटे गांव में बिताने के बाद वह पौड़ी के लिए रवाना हो गए। वह सुबह करीब छह बजे पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे थे। यहां करीब ढाई घंटे वह गांव में रहे और वापस लौट गए।
एनएसए अजीत डोभाल गुरुवार की शाम ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे थे। यहां उन्होंने हवन पूजन किया और रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश से रवाना होकर पत्नी के साथ दोपहर बाद शक्ति पीठ ज्वाल्पा धाम पहुंचे। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन चंद्र अंथवाल, सुरेंद्र कुकरेती व राजेंद्र प्रसाद अंथवाल ने उनकी पूजा संपन्न कराई। उन्होंने भगवान शिव व कालभैरव मंदिर में भी शीश नवाया और कुछ देर पुजारी व मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी। जबकि, पत्नी अरुणा डोभाल ने वहां संस्कृत विद्यालय का अवलोकन किया।
मंदिर परिसर में करीब 50 मिनट गुजारने के बाद डोभाल पौड़ी के लिए रवाना हुए। यहां वे सर्किट हाउस में ठहरे। आज सुबह कुल देवी की पूजा के लिए कोट ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे थे। इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी पी.रेणुका देवी, एसडीएम सदर एसएस राणा, सीओ सदर वंदना वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।