एनएसए अजीत डोभाल ने ऋषिकेश में विश्व शांति के लिए किया हवन, पौड़ी पहुंचे
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA) निजी कार्यक्रम के तहत कल शाम ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंदमुनि महाराज से मुलाकात की। विश्व शांति के लिए हवन किया। फिर अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। शाम को वह पौड़ी पहुंच गए।
परमार्थ निकेतन पहुंचने के बाद एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल ने स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं विश्व शांति के लिए एक हवन का आयोजन किया गया। पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ अजीत डोभाल अपने परिवार सहित हवन किया। रात्रि विश्राम के बाद सुबह पर एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव पौड़ी के लिए रवाना हो गए।
बता दे कि अजीत डोभाल ऋषिकेश पहुंचने पर स्वर्गाश्रम स्तिथ परमार्थ निकेतन में रुके थे। अजीत डोभाल के साथ उनकी धर्मपत्नी भी परमार्थ निकेतन पहुंची थी। परमार्थ में गंगा आरती करने के बाद रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव घीड़ पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना हों गए।
वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिलने के बाद से ही ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि अजीत डोभाल की कुलदेवी मंदिर में जरूर आते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी। वहीं क्षेत्र में SSP पौड़ी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का निरक्षण किया। एनएसए अजित डोभाल का यह कार्यक्रम बेहद निजी और गोपनीय है। कोई भी अधिकारी उनके कार्यक्रम को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
ज्वाल्पा धाम में की पूजा
देश के राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ज्वाल्पा धाम में पूजा के बाद पौड़ी पहुंच गए। पौड़ी में उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। वे सर्किट में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को वह पत्नी संग कोट ब्लॉक के अपने पैतृक गांव घीडी पहुचेंगे। वहां कुल देवी बाल कुवारी की पूजा करेंगे। निजी कार्यक्रम के चलते वे सलामी लेने के बाद सर्किट के अंदर चले गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।