उत्तराखंड में अब इन परीक्षाओं को लगा ग्रहण, ये परीक्षा भी की गई निरस्त
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में ग्रहण लग चुका है। एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं को पेपर लीक, नकल घोटाले के चलते निरस्त किया जा रहा है। अब एक और परीक्षा निरस्त करने की बात सामने आई है। ये परीक्षा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021, यानि एई की भर्ती परीक्षा हैं। इनमें भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। गिरफ्तार लोगों में एक बीजेपी का पूर्व नेता भी है। अब ये परीक्षा दोबारा अगस्त माह में आयोजित कराई जाएगी। इससे पहले JE की परीक्षा रद्द की गई थी। अब तक लोकसेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा समेत कई परीक्षा रद्द हो चुकी हैं। जिसमें जेई, लेखपाल परीक्षा, पीसीएस मुख्य परीक्षा, वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षा शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस की सूची में शामिल परीक्षार्थियों पर लगाया प्रतिबंध
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की राज्य में आयोजित परीक्षाओं के संबंध में बैठक हुई। इसमें उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा- 2021 एवं उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021 के संबंध में चर्चा की गई। आयोग की ओर से भेजे गए प्रेस नोट में कहा गया है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा – 2021 के संबंध में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के द्वारा आयोग कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के सापेक्ष प्राप्त उत्तरों पर विचारोपरान्त निर्णय लिया गया कि उक्त सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से आयोजित आगामी सभी परीक्षाओं से पांच वर्ष के लिए प्रतिवारित (Debar) किये जाने का निर्णय लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नौ छात्रों के नकल की पुष्टि
आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021 के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के पत्र द्वारा प्रश्नगत परीक्षा में 09 छात्रों के नकल करने की पुष्टि के लिए सूचित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परीक्षा निरस्त करने का निर्णय
बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की उपरोक्त आख्या के आधार पर विचारोपरान्त उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा – 2021 को निरस्त किया गया है। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि प्रश्नगत परीक्षा पूर्व में जारी विज्ञापन दिनांक 01.09.2021 तथा तत्क्रम में जारी विज्ञप्ति दिनांक 20.09.2021 एवं 17.01.2022 के आधार पर उक्त परीक्षा पुनः दिनांक 13, 14 एवं 16 से 18 अगस्त, 2023 ( कुल 05 दिवस) को आयोजित की जायेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तरह सामने आए परीक्षा घोटाले
गौरतलब है कि बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सीएम को शिकायत की गई थी। उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चार और पांच दिसंबर 2021 को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच एसटीएफ को सौंपी थी। परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सबसे पहले उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने छह युवकों को गिरफ्तार किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में एक आरोपी से 37.10 लाख रूपये कैश बरामद हुआ। जो उसके द्वारा विभिन्न छात्रों से लिया गया था। इस मामले में अब तक कुल 44 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें बीजेपी नेता हाकम सिंह भी शामिल है, जिसे पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। परीक्षा भर्ती मामले में अब तक कुल 94.79 लाख कैश बरामद किया है। इसी मामले में दो दर्जन से ज्यादा बैंक अकाउंट फ्रीज लिए जा चुके हैं। जिसमे करीब तीस लाख की राशि जमा है। ऐसे में कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, परीक्षाओं का संचालन उत्तराखंड लोकसेवा आयोग को दिया गया। आयोग की परीक्षाओं में भी पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। इनमें लेखपाल, पटवारी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं, जेई और एई परीक्षा में पेपर लीक के मामले में भी गिरफ्तारियां हो रही हैं। इनमें एक आरोपी बीजेपी का नेता भी है। अब इन परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पेपर लीक व नकल के कारण अब तक कई भर्ती परीक्षाएं निरस्त की जा चुकी हैं। जिसमें जेई, लेखपाल परीक्षा, पीसीएस मुख्य परीक्षा, वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षा शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विभिन्न परीक्षाओं में कुल 56 लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड एसटीएफ की ओर से 04 अभियोगों की विवेचना में यूकेएसएसएससी की ओर से आयोजित कराई गई विभिन्न परीक्षाओं में कुल 56 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 परीक्षा की धांधली में अब तक 44, वन दरोगा की परीक्षा में 05, सचिवालय रक्षक परीक्षा में 01 एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा वर्ष 2016 में 06 की गिरफ्तारी की गई। इस तरह से अब तक कुल 56 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।