पंजाब के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, हरीश रावत ने निकाली भड़ास, सलाहकार ने प्रदेश प्रभारी पर किया हमला

हरीश रावत के ट्विटर पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि वो कांग्रेस आलाकमान यानी गांधी परिवार से नाराज हैं। हरीश रावत उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का चेहरा घोषित कराना चाहते हैं। वहीं, संगठन सभी को साथ लेकर चुनाव में लड़ने की बात पर अडिग है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सभी गुटों को तव्वजो दे रहे हैं। वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की भी सुनते हैं तो दूसरों की भी। ऐसे में कांग्रेस में हरीश रावत और उनके गुट के लोगों को पीड़ा होने लगी है।
बता दें कि हरीश रावत कुछ वक्त पहले तक पंजाब में कांग्रेस प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे। वहां से उन्हें मुक्त करने के बाद वह उत्तराखंड की राजनीति में पूरी ताकत के साथ उतर गए हैं। अब सारा खेल आगामी सीएम के चेहरे को लेकर है। ऐसे में हरीश रावत अपनी छटपटाहट को छिपा नहीं पाते हैं। कभी वह संकेत देते हैं कि वे राजनीति से सन्यास ले रहे हैं, फिर कभी खुद को सीएम का चेहरा घोषित करने की पुरजोर पैरवी करने लगते हैं।
ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट में रावत ने लिखा कि-है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!
अगले ट्वीट में रावत ने लिखा है-फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है-न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं। नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।
सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!
2/3— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 22, 2021
हरीश के सलाहकार ने प्रदेश प्रभारी पर जड़े आरोप
वहीं अब हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत की ख्याति का कोई सानी नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी को बीजेपी के एजेंडे पर चलने वाला बताया। कहा कि प्रदेश प्रभारी सभी पक्षों के बीच में संतुलन बनाने के लिए होता है, जबकि देवेंद्र यादव किसी एक ही पक्ष को मजबूत करने में लगे हैं। उत्तराखंड में हरीश रावत की लोकप्रियता को कैसे आप छिपा सकते हैं। उन्होंने तो यहां तक आरोप लगा दिए कि देवेंद्र यादव कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।