अब एमपी का दूसरा वीडियो हुआ वायरल, युवक को निर्वस्त्र कर हो रही पिटाई

मध्य प्रदेश में एक के बाद एक आदिवासियों के साथ मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं। पहले सीधी में एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के घर जाकर उससे पांव धोए। टीका लगाया। साथ ही उसके घाव पर मरहम लगाने की सियासी कोशिश की। कारण ये है कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा बताया गया। वहीं अब मध्य प्रदेश के सागर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक को निर्वस्त्र करके कुछ युवकों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मध्य प्रदेश के सागर से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोरी की शक में युवक की पिटाई की जा रही है। हालांकि, यह वीडियो कहां का है और मारने वाले कौन हैं, पीड़ित कौन है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कुछ समय पुराना और मोतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। अभी इसमें आरोपियों और पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस में भी अभी इस मामले की शिकायत नहीं की गई है, लेकिन वीडियो में एक युवक को चार लोग बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस वीडियो के संबंध में मोतीनगर थाने के एसआई एसआर राठौर ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। यदि कोई शिकायत इस वीडियो के संबंध में आती है, तो कार्रवाई की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दे कि अभी हाल ही में सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी बीजेपी नेता बताया गया। वहीं आज इंदौर में भी इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है। अब सागर में मारपीट का वीडियो सामने आया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीधी के बाद इंदौर में आदिवासी भाइयों के साथ अमानवीयता भी विडियो का मामला सामने आया है। इंदौर के राऊ में दो आदिवासी भाईयों के साथ बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोहे की पाइप और डंडों से दोनों युवकों को एक युवक और सिक्योरिटी गार्ड जमकर पीटते हुए दिख रहे है। मारपीट करने वाला युवक वीडियो में गाली देता दिखाई दे रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो सामने आने के बाद जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के नेताओं ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जयस की मांग है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो। फिलहाल दोनों युवकों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस की जांच जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, पूरा मामला राउ थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार रात पीड़ित अपने भाई के साथ बाइक से अपने घर नालछा जा रहा थे। तभी सड़क पर फिसलने से दोनों बाइक सहित नीचे गिर गए। दोनों बाइक उठा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे युवक ने जल्दी बाइक उठाने को कहा और गाली देने लगा। दोनों भाइयों ने गाली देने का विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों भाइयों से मारपीट करने वाले आरोपी का नाम सुमित चौधरी है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित चौधरी एक शराबी व्यक्ति है। मारपीट में उसका गार्ड भी शामिल था। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी युवक अपने साथियों के साथ दोनों भाइयों को राऊ क्षेत्र के ट्रेजर फैंटेसी इलाके में ले गया। वहां दोनों को रातभर बंधक बनाकर मारपीट करते रहे। इनको डंडो से तब तक पीटा गया, जब तक ये बेहोश नहीं हो गए। बेहोश होने पर दरिंदो ने उन्हें वहीं छोड़ दिया। जब इन्हें होश आया तो अपने परिजनों को जानकारी दी। तब परिजन इन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल दोनों भाईयों का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दोनों भाइयों से मारपीट करने वाले आरोपी का नाम सुमित चौधरी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित चौधरी एक शराबी व्यक्ति है। मारपीट में उसका गार्ड भी शामिल था। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।