अब ट्विटर पर ब्लू टिक की फीस तय, हर माह देनी होगी इतनी राशि, सीईओ एलन मस्क ने किया खुलासा, जानिए क्या है ब्लू टिक
उन्होंने लिखा कि ब्लू टिक का चार्ज संबंधित देश की क्रय शक्ति क्षमता के अनुसार होगी। इसके फायदे गिनाते हुए मस्क ने ट्वीट में लिखा कि- इसे आपको रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता हासिल होगी जो कि बेहद जरूरी है। यही नहीं, आप लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्ट कर सकेंगे। इसके फायदे गिनाते हुए मस्क ने ट्वीट में लिखा कि- इसे आपको रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता हासिल होगी जो कि बेहद जरूरी है। यही नहीं, आप लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्ट कर सकेंगे। विज्ञापनों की संख्या भी सीमित हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें, मस्क ने सोमवार को कहा था कि वह ट्विटर (Twitter) के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर ( CEO) के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने ने हाल ही में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा है। उन्होंने पिछले हफ्ते ट्विटर के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था। मस्क एक रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) भी चलाते हैं। उनके पास ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और टनल बनाने वाली कंपनी द बोरिंग कंपनी की भी जिम्मेदारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आसान नहीं होता ब्लू टिक मिलना
ट्विटर पर ब्लू टिक पाना वैसे तो हर बड़े आदमी की इच्छा होती है, लेकिन यह ब्लू टिक मिलना इतना आसान नहीं होता है। आपने कई ट्वटिर अकाउंट्स पर ब्लू टिक देखा ही होगा, लेकिन कई अकाउंट्स ऐसे भी हैं जहां यह नीले रंग का टिक नहीं होता है। यह ब्लू टिक केवल खास व्यक्तियों को ही दिया जाता है। इन लोगों में बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन आदि तक शामिल होते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्या होता है ट्विटर का ब्लू टिक
ट्विटर पर इस ब्लू टिक का मतलब होता है कि आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है और फेक नहीं है। यह ब्लू टिक इसलिए दिया जाता है, ताकि ऐसे लोगों के रियल अकाउंट के बारे में लोगों को पता रहे और वो किसी फर्जी अकाउंट के सम्पर्क में आने से बच सकें। ट्विटर पर लाखों लोगों के अकाउंट्स हैं, लेकिन इनमें से केवल 89 हजार अकाउंट्स ही वेरीफाइड हैं। हालाँकि अब जल्द ही यह ब्लू टिक आम लोगों के अकाउंट पर भी लग सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे करना होता है अप्लाई
ब्लूट टिक के लिए ट्विटर ने कुछ नए नियम जारी किए हैं। इनको फ़ॉलो करने के बाद आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक लगवा सकते हैं। यहां हम ब्लू टिक अप्लाई करने का तरीका बता रहे हैं।
– सबसे पहले आपको अपने ट्विटर अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन में जाना होता है।
-यहाँ आपको Request Verification का बटन मिलेगा, जिसे क्लिक करना होता है।
-जब आप यहाँ क्लिक करते हैं तो आपको ब्लू टिक के लिए कैटेगरी का चयन करना होगा।
-इसके बाद आपको गवर्नमेंट की तरफ से दिया गया कोई ID कार्ड या ऑफिस का ईमेल ऐड्रेस या किसी अधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा। इससे ट्विटर को अपने अकाउंट की पुष्टि करने में मदद मिलेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।