अब स्वाइन फ्लू फीवर ने बढ़ाई मुसीबत, त्रिपुरा में आई सुअरों की शामत, दिए गए ये आदेश
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में अब कोरोना की दूसरी लहर के बीच नई मुसीबत से लोगों को सामना करना पड़ रहा है। अगरतला क्षेत्र में नए किस्म का स्वाइन फ्लू फीवर फैल रहा है।

पशु संसाधन विकास विभाग के निदेशक के शशि कुमार ने कहा है कि रोग केंद्र से 10 किलो मीटर रेडियस के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सूअरों को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैय़ जहां पॉजिटिव मामले मिले हैं, वह इलाका त्रिपुरा के उत्तरी जिले का कंचनपुर सब डिवीजन है। सरकार ने इस क्षेत्र से किसी भी जीवित या मृत सूअर के मांस की बिक्री और बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुवाहाटी के NERDDL लैब में त्रिपुरा से भेजे गए सूअरों के सैंपल में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि हुई थी। इससे पहले मिजोरम में भी इस फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।