ब्रिटेन में अब पीएम पद के लिए ऋषि सुनक और लिज ट्रस मैदान में, अब आगे की राह कठिन
हालांकि, बीबीसी पर सोमवार को अंतिम दो दावेदारों के बीच बहस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इसके अलावा दौड़ से बाहर उम्मीदवार और उनके समर्थकों का रुख भी आखिरी राउंड में देखने वाला होगा। ऐसे में सबकी उत्सुकता पांच सितंबर को पोस्टल बैलेट के मतदान के बाद खत्म होंगी। बहरहाल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके बोरिस जॉनसन ने साफ तौर पर अन्य पार्टी सांसदों से कहा है कि सुनक के अलावा किसी को भी समर्थन दें। सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में चांसलर या वित्त मंत्री पद पर थे। सुनक ने सबसे पहले एक अन्य मंत्री साजिद जावेद के साथ बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुनक अपनी पेशेवर और निजी जीवन में संतुलन बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनका परिवार 1960 के बाद ईस्ट अफ्रीका से ब्रिटेन आया था। बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। पार्टीगेट और अन्य आरोपों से घिरे जॉनसन के खिलाफ कई मंत्रियों ने बगावत कर दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब कठिन मतदान का करना होगा सामाना
ऋषि सुनक ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना ली। इससे आगे अब उनके लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट तक जाने वाली राह कठिन है। पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42 वर्ष) के लिए रास्ता इसलिए आसान दिखाई नहीं देता, क्योंकि उन्हें अब टोरी सदस्यों के बीच बहुत कठिन मतदान का सामना करना पड़ेगा। इस दौर के मतदान में हाल के सर्वेक्षणों में आंकड़े उनकी प्रतिद्वंद्वी लिज़ ट्रस के पक्ष में होने की बात कही गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धर्मनिष्ठ हिंदू के रूप में, सुनक नियमित रूप से मंदिर में जाते हैं। उनका जन्म साउथेम्प्टन में हुआ था। नवंबर 2020 में 11 डाउनिंग स्ट्रीट के अपने कार्यालय-निवास के बाहर दीपावली के दीये जलाने वाले पहले वित्त मंत्री बने। उनकी बेटियां, अनुष्का और कृष्णा भी भारतीय संस्कृति से जुड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि कैसे अनुष्का ने पिछले महीने वेस्टमिंस्टर एब्बे में महारानी के प्लेटिनम जयंती समारोह के लिए अपने सहपाठियों के साथ कुचिपुड़ी का प्रदर्शन किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।