महाराष्ट्र में अब असली और नकली शिवसेना की लड़ाई, उद्धव ठाकरे ने शिंदे को नेता पद से हटाया
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार चली गई और नई सरकार का गठन हो गया। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए।

उद्धव ठाकरे द्वारा हस्ताक्षर किए गए पत्र में कहा गया है कि शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप में मुझे मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने कहा था कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं और पार्टी को किनारे रखकर कोई शिवसेना नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि एक तथाकथित शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया गया है। अगर मेरे और अमित शाह के बीच तय हुई बातों के अनुसार सब कुछ होता, तो सत्ता परिवर्तन बेहतर ढंग से होता और मैं मुख्यमंत्री नहीं बनता या महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन नहीं बनता।
ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने ढाई साल पहले अपना वादा पूरा नहीं किया और शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपकर…वे एक बार फिर से (शिंदे) को शिवसेना का मुख्यमंत्री बताकर शिवसैनिकों के बीच संशय पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। वह (शिंदे) शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं। शिवसेना को अलग रखने से शिवसेना का कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।