अब दिल्ली में भी प्रवेश के लिए इन पांच राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
सार्वजनिक परिवहन से दिल्ली में प्रवेश करने के लिए पांच राज्यों के लोगों को अब फिर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर चलना होगा। निजी वाहनों से दिल्ली जाने वालों के लिए ये शर्त लागू नहीं होगा। देश के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार अलर्ट हो है। इसी के तहत ये फैसला लिया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द कर दी जाएगी। साथ ही इस व्यवस्था को शुक्रवार से लागू कर दिया जाएगा।
देश के पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जा रहा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब हैं। यहां से दिल्ली आने वाले लोगों को नेगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।
यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेगा। आदेश फ्लाइट, ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा। कार से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे।
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। खासकर, महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। वहां अमरावती और यवतमाल में लॉकडाउन भी लगाया गया है। पिछले हफ्ते एक ऐसी रिपोर्ट भी आई थी कि महाराष्ट्र में वायरस के अलग वेरिएंट्स मिले हैं। हालांकि, अभी और सीक्वेंसिंग की जरूरत है, ऐसे में इसे कोई नया स्ट्रेन नहीं कहा जा सकता है.
उत्तराखंड में भी उठाए गए हैं ये कदम
कुछ इसी तरह के कदम उत्तराखंड में भी उठाए गए हैं। इसके तहत पांच राज्यों के लोगों का सीमा पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, एमपी और छत्तीसगढ़ हैं। यहां कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इन राज्यों से यहां पहुंच रहे लोगों से संक्रमण न फैले इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी सतर्कता के तहत ये कदम उठाया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन राज्यों के यात्रियों का राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशन और देहरादून हवाई अड्डे पर परीक्षण किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सही कदम, पर कब चलेगा यह सब