अब ललित मोदी ने राहुल गांधी को दिखाई आंख, कहा-राहुल के खिलाफ यूके की अदालत में करेंगे मुकदमा
भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में फंसने पर भारत छोड़कर आईपीएल प्रमुख भागे ललित मोदी ने अब राहुल गांधी के बयानों को लेकर अपनी आंख दिखाई है। ललित मोदी देश से फरार हैं और भारत सरकार उनके प्रत्यारोपण के प्रयास कर रही है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी उन टिप्पणियों के लिए यूनाइटेड किंगडम की अदालत में मुकदमा दायर करेंगे, जिनमें राहुल ने उनका नाम भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग से जोड़ा था। आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से घिरने के बाद वर्ष 2010 से लंदन में ही बसे हुए ललित मोदी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर गुरुवार को राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा कि मैं उन्हें (राहुल गांधी को) खुद को पूरी तरह मूर्ख साबित करता हुआ देखने के लिए उत्सुक हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यही नहीं, ललित मोदी को भारत आने की उम्मीद भी है। उन्हें ये उम्मीद तब है जब उनके पूर्वानुमान के मुताबिक भारत में परिस्थितियां बन जाएंगी। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस वाशिंग मशीन की विपक्षी दल के लोग बात करते है क्या उसमें ललित मोदी भी तो नहीं जाने वाले हैं। या फिर ललित मोदी की तरह अन्य देश से भागे लोग भी अब राहुल गांधी पर हमला बोलेंगे। क्योंकि ललित मोदी के तेवर से तो लगता है कि वह अब कांग्रेस के खिलाफ जंग में कूद गए हैं। सोशल मीडिया में अब उन्होंने राहुल गांधी पर मुकदमा करने की धमकी दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ललित मोदी ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा से कुछ ही दिन पहले ‘मोदी सरनेम’ को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और दो साल कैद की सज़ा सुनाई थी। दरअसल, राहुल गांधी ने वर्ष 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल ने ललित मोदी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के साथ जोड़कर कहा था कि- सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे हो सकता है…? राहुल गांधी की इस टिप्पणी को लेकर अदालत में उन्हें मानहानि का दोषी करार दिया। साथ ही दो साल की सजा सुनाई। परिणामस्वरूप संसद सदस्य के रूप में भी राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ललित मोदी ने राहुल गांधी की ओर से उन्हें ‘इंसाफ का भगोड़ा’ कहने के आधार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें कभी भी किसी भी अपराध के लिए दोषी करार नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने ‘दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन’ तैयार किया, जिसने करीब 100 अरब अमेरिकी डॉलर कमाए। ललित मोदी के परिवार ने गांधी परिवार की तुलना में भारत के लिए अधिक काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने राहुल गांधी को अपने आरोपों को साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि वह उन्हें अदालत में खुद को पूरी तरह मूर्ख साबित करता हुआ देखने के लिए उत्सुक हूं। IPL के पूर्व प्रमुख ने कांग्रेस के कई नेताओं पर विदेशों में संपत्ति होने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह उनकी संपत्तियों के पते और तस्वीरें उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही भारत में मानहानि के कड़े कानून पास होंगे, वह भारत लौट आएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी को कहा पप्पू
ललित मोदी ने कहा कि मुझे कब दोषी ठहराया गया था। पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं। मैं एक सामान्य नागरिक हूं और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते हैं। ललित मोदी ने आगे कहा कि मैंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नहीं लिया एक पैसा
ललित मोदी ने कहा कि 15 सालों में मैंने एक भी पैसा लिया हो ये साबित नहीं हुआ। ये जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट बनाया, जिसने करीब 100 अरब डॉलर की कमाई की है। कांग्रेस के कई नेताओं को टैग करते हुए ललित मोदी ने दावा किया कि इन नेताओं के पास विदेशों में संपत्ति है और वे इसका पता और फोटो भेज सकते हैं। ललित मोदी ने कहा कि ‘गांधी परिवार को लगता है कि वे ही शासन करने के असली हकदार हैं।उन्होंने यह भी कहा कि वह वापस देश आ जाएंगे, लेकिन इसके लिए कड़े कानून पारित करने होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिलहाल अब तक ललित मोदी के ट्वीट या उनकी कानूनी धमकी का जवाब नहीं दिया है। उनकी पार्टी का दावा है कि उन्हें दी गई सज़ा राजनीति से प्रेरित है। राहुल उसके ख़िलाफ़ ऊंची अदालत में अपील करेंगे। राहुल गांधी क्रोनी कैपिटलिज़्म सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की आलोचना के बारे में मुखर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ललित मोदी पर आरोप
आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने ही की थी। वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे। 2010 में मोदी पर आईपीएल में करप्शन का आरोप लगा। यह भी कहा गया कि उन्होंने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए। ललित मोदी ने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ का ठेका दिया था। आरोप है कि मोदी ने इसमें से 125 करोड़ रुपए कमीशन लिया। इन गड़बड़ियों का आरोप लगने के बाद ललित मोदी को 2010 में आईपीएल कमिश्नर की पोस्ट से हटा दिया गया। 2010 में ही वो ब्रिटेन भाग गए। तब से भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है मोदी सरनेम वाले बयान का मामला
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2019 में दर्ज ‘मोदी सरनेम’ वाले आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात के सूरत की जिला कोर्ट ने कल 23 मार्च को दोषी करार दे दिया है। साथ ही उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई और हाथों हाथ बेल भी दे दी गई है। साथ ही उन्हें कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ 30 दिन की अपील का समय दिया गया है। राहुल गांधी ने कोर्ट में साफ कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। यह मामला राहुल गांधी की ओर से दिए गए ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था-क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है? इस मामले में जब फैसला सुनाया गया, तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत जिला न्यायालय में मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें जो सजा देगी, वो उन्हें मंजूर होगी। उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए उनकी सजा को निलंबित किया था। अब लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।