अब इजराइल ने बरपाया कहर, ईरान के कई शहरों में मिसाइल से किया हमला

इजराइल ने आखिरकार ईरान पर हमला कर ही दिया। इजराइल ने ईरान के कई शहरों पर मिसाइल से हमला किया। एबीसी न्यूज़ ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से इस हमले की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस्फ़हान शहर में जबरदस्त धमाको की आवाज सुनी गई है। इस्फ़हान में कई न्यूक्लियर साइट मौजूद है। इस्फ़हान के अलावा तबरेज शहर में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि बीते सप्ताह ईरान ने सीरिया में अपने दूतावास परिसर में एक संदिग्ध इजरायली हमले के बाद जवाबी हमले में सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं। अधिकांश ड्रोन और मिसाइलों को इजरायली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया था। ईरान ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी। ईरान ने इस हमले के जवाब में पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने भी इजराइल हमले की जानकारी दी है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक, धमाकों के तुरंत बाद ईरानी एयरस्पेस से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। CNN न्यूज के मुताबिक, करीब 8 विमानों के रास्ता बदलने की खबर है। वहीं, अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज़ को बताया है कि इजराइल ने ईरान पर हमला किया है। हालांकि सीरिया और ईराक तक मिसाइल दागे गए हैं कि नहीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज़ को बताया है कि इजराइल ने ईरान पर हमला किया है। हालांकि सीरिया और ईराक तक मिसाइल दागे गए हैं कि नहीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है। इस हमले को लेकर इजराइल ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। हालांकि ईरान ने कहा है कि हमला हुआ है। ईरान ने हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि ईरान के कई प्रांतों में वायु रक्षा बैटरियां दागी गई हैं। इस बीच, ईरान की सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता ने अल जज़ीरा को बताया है कि इजराइल द्वारा दागे गए कई छोटे ड्रोन हमने मार गिराए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईरानी हवाई अड्डों और एयर नेविगेशन कंपनी के अनुसार, ईरान ने तेहरान, इस्फ़हान और शिराज हवाई अड्डों सहित कई क्षेत्रों में उड़ानें निलंबित कर दी हैं। वायु रक्षा मिसाइलों को भी सक्रिय कर दिया गया है। इससे पहले ईरान ने 13 अप्रैल को देर रात 300 मिसाइल और ड्रोन के साथ इजराइल पर हमला कर सीरिया में उनके दूतावास पर हुए हमले का बदला लिया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।