अब उत्तर प्रदेश के शहरों में छह मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लागू कर्फ्यू की अवधि को दो दिन बढ़ाने का फैसला किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब कर्फ्यू 6 मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी बाजार बंद रहेंगे और आवागमन पर रोक रहेगी। औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेंगी। उत्तराखंड में भी कई शहरों में छह मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक और निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में फल, सब्जी, डेयरी और राशन जैसी जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी लेकिन सिमित अवधि के लिए, साथ ही पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केस बढ़ने के साथ ही मौत की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 30,983 नए संक्रमित मिले हैं। कल प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। अगले सप्ताह भी प्रतिदिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 7 जनपदों में कराया जाएगा। प्रदेश में अब तक 1,03,54,904 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 23,74,880 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।





