अब वृद्धाआश्रम में कोरोना का हमला 67 पाए गए संक्रमित, 62 को लग चुकी थी वैक्सीन की दोनों डोज, अभी संभल जाओ
अब वृद्धाआश्रम में कोरोना का हमला हुआ। यहां 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस इनमें भी 62 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना की दोनों वैक्सीन लगा चुके थे।
एक की हालत है गंभीर
वृद्धाश्रम में रहने वाला एक व्यक्ति शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद शनिवार को सरकारी डॉक्टरों की एक टीम ने भिवंडी के सोरगांव गांव में स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम का दौरा किया था। यहां पर रह रहे 109 लोगों का परीक्षण किया गया था। इसमें अधिकतर कोरोना संक्रमित पाए गए। कुल संक्रमितों में से एक की हालत खराब बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है। वहीं सभी 67 रोगियों में 30 रोगी एसिम्प्टोमैटिक हैं।
62 लोगों का हुआ है पूर्ण टीकाकरण
जिन 67 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनमें से 62 मरीज ऐसे हैं, जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। ठाणे जिले में हाल के महीनों में पहली बार इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। वहीं 15 मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
अब भी संभल जाओ
जिस तरीके से कोरोना का फिर से हमला शुरू हो गया है। इसके लिए राजनीति, सामाजिक, धार्मिक संगठन के लोगों साथ ही आमजन भी जिम्मेदार हैं। कारण ये है कि लोगों ने कोरोना सुरक्षा के उपायों को छोड़ दिया है। राजनीतिक सभाओं में तो न तो नेता ही मास्क लगा रहे हैं और न ही सुनने वाले दर्शक। ऐसे में यदि नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।