Video: पुष्पा की सफलता के बाद अब अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठापुरमुलु होगी टीवी पर रिलीज, ट्रेलर जारी
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ सभी भाषाओं में हिट होने के बाद से एक्टर की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। अब उनकी पुरानी फिल्मों को भी हिंदी वर्जन में रिलीज करने की तैयारी शुरू हो गई है। उनके प्रोड्यूसर चाहते हैं कि उनकी बाकी फिल्मों को भी हिंदी में रिलीज किया जाए। हालांकि सिनेमाघर पर तो ऐसा नहीं हो सका, लेकिन उनकी फिल्म अला वैकुंठापुरमुलु (Ala Vaikunthapurramuloo) अब ढिंचैक चैनल पर 6 फरवरी को हिंदी में रिलीज होने जा रही है। अल्लू और पूजा हेगड़े की इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस तरह अल्लू अर्जुन के फैन्स को अब यह फिल्म हिंदी में देखने को मिल सकेगी।यह भी बता दें कि ‘अला वैकुंठापुरमुलु’ का हिंदी रीमेक भी बन रहा है और इसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। हिंदी में ये फिल्म ‘शहजादा’ के नाम से बन रही है। ‘अला वैकुंठापुरमुलु’ के हिंदी ट्रेलर को गोल्डमाइंस के इंस्टाग्राम एकाउंट पर रिलीज किया गया है और इसे फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की ला वैकुंठापुरमुलु ने 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी। ‘अला वैकुंठापुरमुलु का’ कुल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये है। यह 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। ‘अला वैकुंठापुरमुलु’ में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, समुथिरकानी , तब्बू, जयराम, सुशांत, निवेथा पेथुराज, नवदीप और राहुल रामकृष्ण मुख्य भूमिकाओं में हैं।





