भाजपा नेताओं की तरह अब एबीवीपी में भी भिड़ंत, तीन दिन में तीसरी बार हुई मारपीट, पुलिस ने डीएवी कैंपस से खदेड़ा
सार्वजनिक स्थलों पर भाजपा के नेताओं की आपस में भिड़ंत तो उत्तराखंड में नजर आ रही है। अब पार्टी के छात्र संगठन एबीवीपी में भी गुटबाजी, आपकी भिड़ंत की घटनाएं सामने आ रही हैं। तीन दिन के भीतर तीन बार छात्र संगठन के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ।
बीती चार सितंबर को रायपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम के कार्यक्रम के शुरू होने से पहले रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच जोरदार नोकझोंक हो गई थी। इस दौरान विधायक ने औकात दिखाने तक की बात कह दी। इसके अगले दिन पांच सितंबर को रुड़की में भी मेयर से विधायक समर्थक का कार्यक्रम स्थल पर ही विवाद हो गया। अब छात्र संगठन में भी विवाद सामने आया है।
एबीवीपी से जुड़े छात्रों के दो गुटों के बीच शनिवार को कालेज परिसर में मारपीट हुई थी। इस दौरान एबीवीपी के बागी गुट की ओर से तहरीर दी गई थी। रविवार की रात फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच फिर से मारपीट होने लगी। इस घटना में एक छात्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कई अन्य छात्रों के भी घायल होने की सूचना है। इस मामले में भी पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। आज सोमवार को भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई।
उधर, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि उनके संगठन का कोई भी कार्यकर्ता मारपीट में शामिल नहीं है। विरोधी गुट गलत आरोप लगा हैं। उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि उनके पास किसी भी छात्र संगठन की शिकायत नहीं आई। पुलिस मारपीट करने वाले पर कार्रवाई कर रही है। विरोधी गुट से छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने आरोप लगाए की अखिल भारतीय छात्र संगठन के कुछ कार्यकर्ता पिछले तीन दिन से उनके समर्थकों को निशाना बना रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।