राहतः उत्तराखंड के छह जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित, न हुई किसी की मौत

उत्तराखंड में शुक्रवार का दिन कोरोना के लिहाज से राहत वाला रहा है। छह जिलों में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं मिला। वहीं, अन्य जिलों में 78 नए संक्रमित मिले। 116 लोग स्वस्थ हुए। किसी जनपद से आज कोरोना से मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में 6301 लोगों को कोरोना के टीके लगे। अब तक कुल 25818 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 95986 हो गई है। इनमें से 91986 लोग स्वस्थ हुए। अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 1289 हैं। वहीं, अब तक कुल 1642 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज भी सर्वाधिक देहरादून में 35 संक्रमित मिले।










