ना ब्रश रगड़ने का झंझट, चमकेगा आपका टॉयलेट, कोल्ड ड्रिंक भी है उपाय, सिर्फ आजमाने की है जरूरत
हर घर में टॉयलेट की ऐसी जगह होती है, जहां से पता चलता है कि आप कितना सफाई पसंद हो। क्योंकि यदि टॉयलेट साफ नहीं होगा तो आपके घर आने वाले मेहमान दोबारा सोचेंगे कि आपके घर जाना है या नहीं। वैसे तो नियमित रूप से टॉयलेट को साफ करने की आदत होनी चाहिए। अगर इसे एक सप्ताह साफ ना किया जाए तो गंदगी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि साफ करने में पसीना छूट जाता है। फिर बैक्टीरिया और कीटाणु पनपने से पीले धब्बे और जिद्दी दाग दिखने लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टॉयलेट या कमोट पर लगे पीले दाग लाइमस्केल होते हैं। इसका निर्माण हार्ड वॉटर के संपर्क में आने वाली हर सतह पर हो सकता है। तभी टॉयलेट बाउल, शावर स्क्रीन, नल के टैप पर भी पीले, सफेद रंग का चॉक या सीमेंट जैसा पदार्थ चिपका हुआ दिखता है। इसे छुड़ाने में हर किसी को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसे सफेद पाउडर वाली आसान ट्रिक से दूर किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिद्दी दाग हटाने का अचूक तरीका
टॉयलेट के पीले जिद्दी दाग को हटाने के लिए आपको सिर्फ एक चीज की जरूरत होगी। ये सिट्रिक एसिड है, जो काफी सस्ता मिलता है। टॉयलेट क्लीन करने के लिए यह अन्य किसी भी घरेलू नुस्खे से कही ज्यादा बेहतर माना जाता है। इसकी मदद से कमोड या टॉयलेट से आसानी से गंदगी हटा सकते हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बगैर ब्रश से इस तरह करें सफाई
सबसे पहले आपको थोड़ा का पानी गर्म करना होगा। पानी को गर्म करना है, उबालना नहीं है। अब इस पानी को आप टॉयलेट में डाल दीजिए। ध्यान रहे पानी ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो कमोड क्रैक भी हो सकता है।
अब डालें सिट्रिक एसिड
टॉयलेट में गर्म पानी डालने के बाद आपको इसके अंदर सिट्रिक एसिट छिड़कना होगा। अब आप इसे कुछ देर के लिए ऐसा ही छोड़ दें। थोड़ी देर सिट्रिक एसिड को कमोड बाउल में अच्छी तरह से अपना काम करने दें। इस दौरान सिट्रिक एसिड टॉयलेट में लगे पीले जिद्दी दागों को गायब कर देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नहीं पड़ेगी ब्रश चलाने की जरूरत
इस विधि से सिट्रिक एसिड की मदद लेने के बाद आपको ब्रश से घंटों तक टॉयलेट को घिसने की जरूरत नहीं पड़ेगी। थोड़ी देर बाद फ्लश चलाने पर आप देखेंगे कि चमकता हुआ सफेद कमोड दिख रहा है। इससे कीटाणु, बैक्टीरिया का भी सफाया हो जाएगा।
टॉयलेट सीट को चमकाने को बेकिंग सोडा, विनेगर और नींबू भी कारगर
एक कटोरी में बेकिंग सोडा, विनेगर, और नींबू का घोल बनाकर टॉयलेट सीट पर छिड़कें। थोड़ा सा रगड़ने के बाद पानी डालने से टॉयलेट चमक जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बोरेक्स और नींबू का रस भी बेहतर
तीन-चार चम्मच बोरेक्स पाउडर में आधा कप नींबू का रस मिलाकर घोल तैयार करें। इसे सीट पर डालकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी कपड़े या नैपकिन से साफ करें।
बेकिंग सोडा पेस्ट से भी सफाई
चार चम्मच सोडा लेकर आधा कप पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे टॉयलेट सीट पर फैलाकर छोड़ दें। करीब 15-20 मिनट बाद इसे ब्रश की मदद से रगड़कर साफ़ करें। ब्रश नहीं भी रगड़ोगे तो भी साफ हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेकिंग सोडा और सिरका के इस्तेमाल का तरीका
टॉयलेट में लगभग 1 कप सफ़ेद सिरका डालें और इसे टॉयलेट ब्रश से चारों ओर घुमाकर अच्छी तरह से लगा दें। लगभग एक मिनट के बाद ऊपर से बेकिंग सोडा छिड़कें। मिश्रण को 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर इसे फिर से टॉयलेट ब्रश से हिलाएं और बची हुई गंदगी को धोने के लिए फ़्लश करें।
सोडा की मदद से करें क्लीन
सोडा की मदद से आप टॉयलेट सीट को आसानी के साथ क्लीन कर सकते हैं। ये एक बेहतर क्लीनिंग एजेंट है जो कम समय में आपको बेहतर रिजल्ट दे सकता है। इसके लिए आप तीन-चार चम्मच सोडा को आधा कप पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दाग वाली जगहों पर डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद या ब्रश करें, या फिर फ्लश चला दें। इससे टॉयलेट सीट के सारे दाग गायब हो जायेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्लिसरीन और सिरका आएगा काम
टॉयलेट को साफ करने में ग्लिसरीन भी काम आ सकती है। इसके लिए आप एक बॉटल कोल्ड ड्रिंक लें और इसमें एक कप ग्लिसरीन और इतना ही सफेद सिरका मिक्स कर के घोल बना लें। फिर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और जैतून का तेल भी मिक्स कर दें। अब इस घोल को किसी स्प्रे बॉटल में भरकर टॉयलेट क्लीनर की तरीके से इस्तेमाल करें। इससे टॉयलेट की सीट क्लीन और बैक्टीरिया फ्री हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिना ब्रश के क्लीनिंग टैबलेट से करें साफ
टॉयलेट की सफाई के लिए क्लीनिंग टैबलेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ये एक आसान और असरदार विकल्प हो सकता है। बता दें कि ये क्लींनिंग टैबलेट खास तौर पर तैयार किए जाते हैं। जो बैक्टीरिया, वायरस और अन्य कीटाणुओं को दूर करने में मदद करते हैं। इन टैबलेट को आप पैकेट पर लिखे दिशानिर्देशों के अनुसार सीधे तौर पर टॉयलेट में या फिर इसके सिस्टन के टैंक में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रश इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।