ट्विटर से गायब हुआ एनएनआई का अकाउंट, अब यहां मिलेगी समाचारों की जानकारी
भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्विटर अकाउंट (अंग्रेजी) कंपनी ने ब्लॉक कर दिया है। हालांकि राहत की बात ये है कि एनएनआई का हिंदी ट्विटर अकाउंट चल रहा है। इस बात की जानकारी एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट के जरिए दी है। एएनआई के ट्विटर पर 76 लाख फॉलोवर्स हैं और ये भारत का सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला न्यूज एजेंसी का टि्वटर हैंडल है। दरअसल, ट्विटर ने एएनआई का अकाउंट ब्लॉक करते हुए ये वजह बताई कि ANI का अकाउंट ऐज रिस्ट्रिक्शंस के तहत आता है और ये 13 साल से छोटा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां मिलेगा समाचारों का अपडेट
एएनआई का मेन ट्विटर हैंडल (अंग्रेजी) ब्लॉक हो जाने के बाद स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि जब तक एनएनआई का अकाउंट रिकवर नहीं हो जाता तब तक देश-विदेश में होने वाली तमाम गतिविधियों की अपडेट लोगों को ‘एएनआई डिजिटल’ और ‘ए हिंदीन्यूज़’ ट्विटर हैंडल के माध्यम से मिल पाएगी। एएनआई के अलावा एनडीटीवी का भी ट्विटर अकाउंट प्लेटफार्म से ब्लॉक हो चुका है। अकाउंट के रिस्टोर होने 24 घंटे या इससे ज्यादा का समय लग सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिस्टोर करने के लिए एएनआई को सभी जानकारी ट्विटर को भेजनी होगी। एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने बताया कि एएनआई के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने से पहले एलन मस्क की कंपनी ने एएनआई के अकाउंट से गोल्ड चेक मार्क हटाकर इसके बदले ब्लू टिक कंपनी को दिया था। अब ट्विटर ने अकाउंट को बंद कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्विटर को एलन मस्क के द्वारा खरीदे जाने के बाद प्लेटफार्म पर अब तक ऐसे वाकया हो चुके हैं जो लोगों को समझ नहीं आ रह हैं। कुछ समय पहले ट्विटर ने लिगेसी चैकमार्क अकाउंट से हटा दिए थे, लेकिन फिर अचानक कुछ लोगों को इसे लौटा दिया गया। इस दौरान कुछ ऐसे अकाउंट पर भी ब्लू चेकमार्क कंपनी ने लगा दिया, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। एलन मस्क ने ट्विटर पर कई ऐसे बदलाव अब तक कर दिए हैं, जो लोगों के समझ नहीं आ रहे हैं।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।