मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले समेत कई भारतीय एथलीट्स का नीता अंबानी ने किया स्वागत
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले समेत कई इंडियन एथलीट्स ने इंडिया हाउस पहुंच कर भारतीयता का उत्सव मनाया। नीता अंबानी ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडिया हाउस पहुंचने वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन, विश्व चैंपियन मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, स्कीट निशानेबाज महेश्वरी चौहान, अनंतजीत सिंह नरुका, निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मोदगिल, सिफ्त कौर समरा, ईशा सिंह, रायजा ढिल्लों, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू, मुक्केबाज निशांत देव और एथलीटिक्स टीम के अक्षदीप सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, विकास सिंह, तजिंदरपाल सिंह तूर, अंकिता ध्यानी, जेसविन एल्ड्रिन और पारुल चौधरी शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीता अंबानी ने मनु को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि पिछले हफ़्ते पेरिस में हरियाणा के एक गांव की 22 वर्षीय लड़की ने इतिहास रच दिया और दुनिया को अपने सपनों, जुनून और कड़ी मेहनत की ताकत दिखाई। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। आपकी उपलब्धियों से हर भारतीय प्रेरित है और भारत की हर लड़की सशक्त महसूस करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने आगे कहा कि पदक और रिकॉर्ड से परे, खेल मानवीय जज्बे, चरित्र, कड़ी मेहनत, मुश्किलों का सामना करने और कभी हार न मानने की हमारी क्षमता का जश्न है। हमारे हर एथलीट ने पेरिस में यही जज्बा दिखाया है। आज हम आप सभी का यानी टीम इंडिया के चैंपियन्स का जश्न मना रहे हैं। स्वागत कार्यक्रम के अलावा इंडिया हाउस में एथलीटों ने भारतीय भोजन का स्वाद भी चखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



