परिजनों ने डांटा तो साइकिल लेकर देहरादून से बिजनौर को निकल पड़ा नौ साल का बच्चा, पुलिस ने मना दिया बर्थडे

जन्मदिन के दिन ही परिजनों ने नाराज एक नौ साल का बच्चा उत्तराखंड के देहरादून स्थित घर से निकलकर साइकिल से बिजनौर उत्तर प्रदेश को रवाना हो गया। माता पिता की डांट पर उसने ऐसा कदम उठाया। गनीमत रही कि पुलिस की उस पर नजर पड़ गई। मित्र पुलिस मित्रता का धर्म निभाते हुए बच्चे थाने ले गई। बाकायदा केक काटकर बच्चे के जन्मदिन मनाया। तब उसे परिजनों के सुपूर्द किया गया।
मामला देहरादून में नेहरू कालोनी थाने का है। पुलिस को सूचना मिली कि एक नौ साल का बच्चा साइकिल से अकेले जा रहा है। वह लोगों से बिजनौर का रास्ता पूछ रहा था। इस पर बच्चे को साइकिल में देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
रिस्पना पुल पर पुलिस को बच्चा मिल गया। पुलिस उसे थाने लाई और बाल कल्याण अधिकारी ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरहम बताया। साथ ही पिता का नाम मतलूब बताया। घर के बारे में वह कोई सटीक जानकारी नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में बच्चे की फोटो प्रसारित की। ताकी उसके परिजनों का पता लग सके।
पूछताछ में बच्चे ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है। माता पिता ने किसी बात पर उसे डांटा तो वह साइकिल लेकर बिजनौर के लिए निकल पड़ा। बिजनौर में उसके नाना रहते हैं। बच्चे के जन्मदिन का पता चलते ही पुलिस ने थाने में केक मंगवाया। बच्चे के साथ उसका जन्मदिन मनाया। साथ ही उसे गिफ्ट भी दिए गए। तब तक उसके परिजनों को भी तलाश लिया गया और उनके सुपूर्द कर दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
पुलिस के इस काम की प्रशंसा होनी चाहिए.