राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में खेलेंगे ग्राफिक एरा के नौ छात्र
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष निशानेबाजों की टीम नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की इसी महीने दिल्ली और भोपाल में होने वाली चैंपियनशिप में पिस्टल और राइफल श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेगी। इसके लिए ग्राफिक एरा के नौ उत्कृष्ट निशानेबाज छात्रों का 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पिस्टल और राइफल श्रेणियों में भाग लेने के लिए चयन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एयर पिस्टल श्रेणी में यशस्वी जोशी, प्रथम सिंह, उन्नति रघुवंशी, अंशिका, पावनी और देव राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चुने गए हैं। वहीं एयर राइफल श्रेणी में वंदना, आशु कुमार मीना और पीहू नेशनल चैंपियनशिप में खेलेंगे। 10 मीटर और 25 मीटर रेंज में भाग लेने वाली यह प्रतिभाशाली टीम कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के दम पर पूरी तैयारी के साथ राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह उपलब्धि केवल खिलाड़ियों की नहीं बल्कि पूरे विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट संस्कृति का परिणाम है। ये युवा निशानेबाज ग्राफिक एरा की उस सोच का प्रतीक है जहां छात्र-छात्राओं को अपने सपनों को सीमाओं से ऊपर उठकर सच करने का अवसर मिलता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा के पाँच छात्र-छात्राएं अब तक ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा भी ग्राफिक एरा के ही छात्र हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



