Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 19, 2025

हिमाचल की नौ प्रभावशाली हस्तियां आप में हुई शामिल, किसानों के लिए मांगा मुआवजा, बिजली संकट पर केजरीवाल ने केंद्र को चेताया

दिल्ली में केजरीवाल सरकार सरकार के काम और नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से कई नामी हस्तियों का आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने स्वागत किया। वहीं, बिजली संकट को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चेताया। आप ने हिमाचल सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपनी पैंठ मजबूत करनी शुरू कर दी है। यहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली में केजरीवाल सरकार सरकार के काम और नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से कई नामी हस्तियों का आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने स्वागत किया। वहीं, बिजली संकट को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चेताया। आप ने हिमाचल सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के रिटायर्ड कर्नल मनीष कुमार और रि. बचन सिंह राणा समेत नौ नामी हस्तियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। दिल्ली सरकार में मंत्री व हिमाचल प्रदेश चुनाव इंचार्ज सत्येंद्र जैन ने इनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही कई लोगों की मौजुदगी में “आप” के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल इकाई के प्रभारी कर्नल (सेवानिवृत) मनीष कुमार और भूतपूर्व सैनिक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय समन्वयक बचन सिंह राणा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनपर आम आदमी पार्टी में सच्ची निष्ठा व लग्न से कार्य करने का विश्वास जताया।
हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) मनीष कुमार वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल इकाई के प्रदेश प्रभारी हैं। वह लेखक, समाजसेवी और मोटिवेटर भी हैं। वहीं, भूतपूर्व सैनिक बचन सिंह राणा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व हिंदू संगठनों के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और हिमाचल के इंचार्ज हैं। उनकी पत्नी ने साल 2019 में कांगड़ा- चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी गुड गवर्नेंस मॉडल से प्रभावित होकर ये नामी हस्तियां आज “आप” के साथ जुड़ रही हैं। हिमाचल के लोगों को भरोसा है कि उनके हितों की रक्षा केवल आम आदमी पार्टी की नीतियां कर सकती है। अब हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। यही वजह है कि लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है। 8 मई को आयोजित होने वाली भव्य सभा में करीब 1 हजार लोग पार्टी से जुड़ेंगे।

इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) मनीष कुमार ने कहा कि हिमाचल को शिखर पर ले जाने और वहां कि मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने आम आदमी पार्टी की विचारधारा – इमानदारी, इंसानियत और राष्ट्रभक्ति के साथ जुड़कर आगे बढ़ने का फैसला लिया है। जिस तरह दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है उसी तरह हिमाचल में 6 माह के बाद वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे सशक्त पार्टी के रूप में प्रस्तुत करेंगे। केजरीवाल सरकार के दिल्ली में किए गए कार्यों को हिमाचल प्रदेश के गांव- गांव तक पहुंचाया जाएगा।
ये लोग हुए आप में शामिल
कर्नल (सेवानिवृत) मनीष कुमार- वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव, हिमाचल इकाई के प्रभारी कर्नल, लेखक, समाजसेवी, मोटिवेटर।
बचन सिंह राणा- भूतपूर्व सैनिक, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा हिंदू संगठनों के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व हिमाचल के इंचार्ज।
डॉ. विजय विद्यार्थी- रविदास सभा के प्रदेश प्रवक्ता, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महासचिव, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में छह साल के अध्यापन का तजुर्बा, समाजसेवी।
राज कुमार- रिटायर्ड एसडीओ, कबीरपंथी सभा संयोजक और प्रदेशाध्यक्ष, कन्या फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य, प्रसिद्ध समाजसेवी।
सुरेश धीमान- रिटायर्ड एसडीओ, धीमान सभा के प्रदेश संयोजक, अखिल भारतीय प्रगतिवादी धीमान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, समाजसेवी, पत्नि सुमन सुरेश दो बार जिला परिषद चुनाव लड़ चुकी हैं।
ऋषि- युवा,सॉफ्टवेयर इंजीनियर व एक निजी कॉलेज लैक्चरर।
संतोष कनूरिया- समाजसेवी, पत्नी पूर्व प्रदेश कांग्रेस के मेंबर और पूर्व जिला परिषद मेंबर।
कैप्टन बलजीत सिंह डडवाल- भूतपूर्व सैनिक लीग के संस्थापक सदस्य, फौजियों की देहरा इकाई के अध्यक्ष।
राजेश भारद्वाज- हिंदू रक्षा महा सभा के राष्ट्रीय महासचिव।
बिजली संकट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चेताया
देशभर में बढ़ते बिजली संकट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चेताया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार किसी तरह से दिल्ली में बिजली आपूर्ति की स्थिति से निपट रही है और देश में विद्युत संकट के समाधान के लिए त्वरित, ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में बिजली की स्थिति बहुत गंभीर है।केजरीवाल ने ट्वीट किया, देश भर में बिजली की भारी समस्या हो रही है। अभी तक दिल्ली में हम किसी तरह से प्रबंधन कर रहे हैं। पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है। हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।
कोयले की कमी के गहरे संकट के बीच दिल्ली सरकार ने चेतावनी दी कि मेट्रो ट्रेनों और अस्पतालों सहित राजधानी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को बिना रुकावट बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने में समस्या हो सकती है।
उन्होंने देशभर में भीषण गर्मी से बिजली संकट पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने एक राष्ट्रीय न्यूजपेपर में छपी खबर भीषण गर्मी के बीच 16 राज्यों में 2 से 10 घण्टे तक बिजली कटौती खबर ट्वीट कर इस समस्या का समाधान मिलकर करने की बात कही है। देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में देश के 16 राज्यों में 2 से 10 घंटे तक बिजली के कट लग रहे हैं। बिजली के कट लगने से देशभर के औद्योगिक और स्टील,सीमेंट के प्लांटों पर उत्पादन ठप हो गया है।
भीषण गर्मी के बीच अब देश के कई राज्यों में ऊर्जा का संकट पैदा हो गया है। कई राज्यों में कोयला का स्टॉक खत्म होने के कगार पर है तो राजधानी दिल्ली पर भी बिजली का संकट गहराने लगा है।दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार बिजली संयंत्रों में महज एक दिन का कोयला ही बचा हुआ है। सरकार का कहना है कि स्टॉक के तौर पर ऊर्जा संयंत्रों में कम से कम 21 दिन तक चलने वाले कोयले का स्टॉक होना चाहिए। सत्येंद्र जैन ने बताया कि बिजली प्लांट में एक दिन से भी कम का कोयला बचा हुआ है।
बिजली संकट पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि, उनके पास कोई पावर बैक अप नहीं है। पावर बैकअप 21 दिनों से अधिक कोयले का होना चाहिए, लेकिन कई बिजली संयंत्रों में एक दिन से भी कम का कोयला बचा हुआ है।उन्होंने कहा कि एक दिन ये भी कम कोयले के बैकअप पर काम नहीं किया जा सकता है। वहीं मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक की और केंद्र को पत्र लिखकर दिल्ली को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को कोयले की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया।

हिमाचल में सूखे से प्रभावित किसानों को चित मुआवजा दे सरकारः पंकज पंडित
हिमाचल प्रदेश में बीते दो माह से बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। सूखे की स्थिति उत्पन्न होने से प्रदेश के किसान और बागवान परेशान हो गए हैं और उन्हें अपने सामने अपनी फसलें बचाने की चिंता हो गई है। सूखे की गंभीर समस्या होने पर आम आदमी पार्टी ने जल्द ही धरातल पर हुई फसलों का सर्वे कर हर किसान को उचित मुवावजा देने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि हिमाचल में बीते दो माह से बारिश नहीं हुई है। उससे सबसे ज्यादा संकट सेब बागवानों समेत प्रदेश के अन्य किसानों को हो रहा है। पानी की कमी के चलते खेतों में प्रदेश की 60 फीसदी कृषि पर सूखे की मार पड़ गई है। कई जिलों में गेहूं की फसल 50 फीसद तक सूख गई है। इसी तरह अदरक, लहसुन, फूलगोभी, शिमला मिर्च, टमाटर,  आलू जैसी फसलों को भी सूखे से क्षति पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि अब शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सोलन जिला में सेब की फसल ड्रॉप होने लगी है।  इससे पहले स्टोन फ्रूट्स को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। इनमें कई योजनाएं ऐसी बताई जा रही है जिनमें 75 प्रतिशत तक जल  स्तर गिर गया है। इससे दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उचित पेयजल नहीं  मिल पा रहा है। पेजयल के साथ साथ सिंचाई की व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई है।
प्रवक्ता ने सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने 50 साल तक राज किया है, लेकिन इन्होंने किसानों और बागवानों के बारे में नहीं सोचा न ही कोई काम किया है। प्रदेश में सिंचाई की व्यवस्था हिमाचल में ना के बराबर है जबकि यहां पानी की कमी नहीं है लेकिन दोनों सरकारों के पास कोई विजन नहीं रहा। इसके चलते पानी होने के बावजूद हिमाचल के किसानों को ऐसे हालातों से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा, प्रदेश के कुल 55.67 लाख हैक्टेयर भौगोलिक क्षेत्र में से मात्र 5.83 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में ही खेती होती है। सिंचाई की क्षमता करीब 3.35 लाख हैक्टेयर है, लेकिन इनमें से 0.50 लाख हैक्यटर ही मुख्य और मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के तहत लाया जा सकता है। इसकी बेहतर स्थिती क्या है ये प्रदेश किसान- बागवान अच्छे से जानते हैं। ये स्थितियां बताती हैं कि अब तक बीजेपी कांग्रेस की सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया है।
आप प्रवक्ता ने कहा, सूखे की स्थिति होने पर ना प्रदेश की सरकार के पास कोई विजन है और ना ही प्रदेश सरकार इस मामले में गंभीर दिख रही है। उसे किसान- बागवानों की चिंता नहीं है सेब बहुल क्षेत्र होने के चलते प्रदेश की आर्थिकी में अहम योगदान यानि 5000 करोड़ रुपए की आर्थिकी रखने वाले राज्य के बागवानों को अब चिंता सताने लगी है कि यदि ऐसी ही स्थिति रही तो उन्हे गंभीर आर्थिक संकट का सामना भी झेलना पड़ेगा।
दूसरी ओर प्रदेश की भाजपा सरकार पहले ही किसानों-बागवानों की अनदेखी कर रही है जो किसी भी समस्या आने पर किसानों के साथ खड़ी दिखाई नहीं देती है।जयराम सरकार ने पूर्व मे जिस तरह से किसानों का हक छीनकर उनका शोषण किया है उसे अब होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि वह जल्द किसानों बागवानों की सुध लेकर उनको आर्थिक मदद करे यदि जयराम सरकार किसानों की मदद नहीं करती है तो पार्टी किसानों और बागवानों के साथ मिलकर मजबूरन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस के कई युवा नेता आप में शामिल, रैली निकाल कर जताया आभार
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक ओर जहां दिल्ली में इलेक्शन इंचार्ज सतेंद्र जैन की अध्यक्षता में कांगड़ा के कई बुद्धिजीवियों ने पार्टी का दामन थामा है तो दूसरी ओर प्रदेश में श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस छोड़कर युवा अध्यक्ष समेत सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। श्रीरेणुका जी विधानसभा से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक चौहान और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी कुलवंत बाठ और प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर की उपस्थिति में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सिरमौर जिला प्रभारी बलवंत ढींढसा भी उपस्थित रहे।
पार्टी का दामन थामने के बाद विवेक चौहान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में अब आम लोगों की न तो कद्र है और न ही कोई जरूरत रही है। इन दोनों पार्टियों में रसूखदार और विरासत के लोगों को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। विवेक चौहान ने कहा की कांग्रेस ने प्रदेश के भीतर परिवारवाद को बढ़ावा देकर ये जता दिया है कि यहां पर सिर्फ और सिर्फ विरासत से जुड़े हुए लोगों को ही मौका मिलेगा। विवेक चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की विकास की नीतियों और आम युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयासों को लेकर ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर सह प्रभारी कुलवंत बाठ ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।उधर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने सभी नए जुड़े हुए साथियों का स्वागत किया और उनको सदस्यता ग्रहण करवाई। मनीष ठाकुर ने कहा कि दोनों पार्टियों में अब रसूखदार और विरासत से जुड़े हुए लोगों को मौका दिया जा रहा है और आम आदमी को दरकिनार किया जा रहा है। लेकिन अब आने वाले समय में प्रदेश की जनता और युवा आप पार्टी में पूरी ताकत के साथ जुड़ रहा है। इसी तरह से आने वाले समय में अब प्रदेश की अलग अलग विधानसभा में युवा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए तैयार बैठा है। जो आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।
आप को ज्वाइन करने वालों की सूची
श्रीरेणुका जी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक चौहान, उपाध्यक्ष जितेंद्र तोमर, महासचिव वीरेंद्र फौजी, महासचिव विनीत वर्मा, सचिव राजेश ठाकुर, CPIM किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजन चौहान, हिमेश कमल, अशोक शर्मा, बाबू नारायण, राजेश चौहान, युवा कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य शीतल, राहुल, अमन, गुलाब, अजय, विवेक कुमार, रजनीश, राजेश, दलीप, अभिषेक, रूपेश, कमल किशोर, तपेंदर, कुलराज, बॉबी,
सुनील, कपिल, पंकज, अशोक, दिनेश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, दीपक, रूपेंद्र, तुषार, नितेश, हर्ष, अंकुश, रवि,इंदर, धीरज, मुकेश आदि युवा आप में शामिल हुए।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page