एशियन जूनियर बॉक्सिंग में उत्तराखंड की निकिता ने जीता स्वर्ण पदक, देश की झोली में कुल छह गोल्ड
एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों के वर्ग में मुक्केबाजों के शानदार प्रदर्शन से छह स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। इनमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बड़ालू गांव की निकिता चंद ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
बाक्सिंग प्रतियोगिता में 60 किग्रा वेट वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली निकिता चंद ने हरियाणा के सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। वहां से निकिता का चयन दुबई में होने वाली एशियन बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था। रविवार रात आठ बजे दुबई में शुरू हुई प्रतियोगिता में निकिता ने गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है।
निकिता के पिता सुरेश चंद किसान और माता दीपा चंद गृहणी हैं। निकिता इस समय पीएनएफ पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ से शिक्षा ले रही हैं। सोनीपत में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद राज्य सरकार ने निकिता को आठ हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया। 15 अगस्त के दिन जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने देव सिंह ग्राउंड में निकिता के पिता को यह पुरस्कार प्रदान किया था। निकिता को ट्रेनिंग बॉक्सिंग कोच बिजेंद्र मल्ल ने दी है। निकिता की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप पाल, ग्रामप्रधान दिवाकर जोशी, पूर्व प्रधान नवीन जोशी, अनिल चंद, हरीश जोशी, संतोष चंद आदि ने बधाई दी है।
दुबई में खेली जा रही प्रतियोगिता में राष्ट्रीय चैंपियन रोहित चमोली (48 किग्रा) और भरत जून (81 किग्रा से अधिक) ने लड़कों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शुरुआत की थी। इसके बाद लड़कियों के वर्ग में वीशू राठी (48 किग्रा), तनु (52 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा) और माही राघव (63 किग्रा) ने फाइनल में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की। रोहित ने कड़े फाइनल में मंगोलिया के ओटगोनबयार तुवशिंजया को 3-2 से हराया, जबकि जून ने कजाखस्तान के यरदोस शारिपबेक को 5-0 से शिकस्त दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।