सिंघु बार्डर पर किसानों के धरनास्थल के निकट निहंग ने मुफ्त में मुर्गा न देने पर मजदूर की तोड़ दी टांग
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का लंबे समय से विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। वहां एक और निहंग ने एक शख्स की पिटाई कर दी है। आरोप है कि निहंग ने कथित तौर पर मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर मनोज पासवान नाम के एक मजदूर की टांग तोड़ दी।
बताया जा रहा है कि जब पीड़ित मनोज पासवान विरोध-प्रदर्शन स्थल से अपना रिक्शा लेकर गुजर रहा था, तभी निहंग ने उसका रास्ता रोका और उससे कथित तौर पर मुफ्त में मुर्गा देने को कहा। मनोज ने इससे इनकार किया तो नहिंग ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी और उसकी टांग तोड़ दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले इसी प्रदर्शन स्थल से निहंगों ने पंजाब के एक मजदूर लखबीर सिंह की पीट-पीटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी और उसके बाएं हाथ की कलाई और एक पैर काट दिया था। लखबीर पर कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान का निहंगों ने आरोप लगाया था। इस मामले में गिरफ्तार सरबजीत सात दिन की रिमांड पर था। बाकी गोविंद, भगवंत और नारायण सिंह को 6 दिन की रिमांड पर थे। सभी की रिमांड आज खत्म हो रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।