Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

भारत में सात फीसद कम मिले कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में भी राहत

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या को लेकर उतार चढ़ाव जारी है। एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या में सात फीसद की कमी दर्ज की गई।

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या को लेकर उतार चढ़ाव जारी है। एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या में सात फीसद की कमी दर्ज की गई। वहीं, उत्तराखंड में भी राहत है। सोमवार नौ मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,207 नए केस मिले हैं। इस दौरान कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई हैं। कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या अब 524,093 पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20,403 हैं।24 घंटे में 3,410 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। अभी तक कुल 42,560,905 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं। अब तक 1,90,34,90,396 कोरोना का वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं 24 घंटे में 13,50,622 लोगों को कोरोना डोज दी गई है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में रविवार आठ मई को कोरोना के 3,451 नए केस और 40 लोगों की मौत, शनिवार सात मई को 3,805 नए कोविड-19 मामले और 22 लोगों की मौत, शुक्रवार छह मई को कोरोनावायरस के कुल 3545 नए मामले और 27 लोगों की मौत, गुरुवार पांच मई को कोरोना के 3,275 नए केस और 55 लोगों की मौत, बुधवार चार मई को कोरोना के 3,205 नए मामले और 31 लोगों की मौत, मंगलवार तीन मई को कोरोनावायरस के कुल 2568 नए केस और 20 लोगों की मौत, सोमवार दो मई को कोरोना के 3157 नए केस और 25 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में 17वें दिन भी नहीं हुई कोई मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों के संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। राहत की बात ये है कि 17वें दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। रविवार आठ मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार सात मई को 17 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 308 केंद्रों में 5834 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

2022.05.08 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7693 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 92524 हो गई है। इनमें से 88898 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 4 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 114 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7693 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 275 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.30 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 96.08 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Zahrada: Nová perspektiva na řešení problému divokých včel pomocí Zahrada: Nebezpečná síla ambrózie Hmyz: Je tkařský brouk opravdový pavouk? Захрада: Противоспуканечените хънции с хартиени торби Zákaz zástěn ve společném prostoru: Co