उत्तराखंड कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने की विभिन्न समितियों के साथ बैठक, दून पहुंचने पर भव्य स्वागत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड कांग्रेस की नव नियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा के देहरादून आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। इसके उपरान्त कुमारी शैलजा ने देहरादून में राजपुर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय सभागार में पार्टी की विभिन्न समितियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने आगामी कार्यक्रमों स्थानीय निकाय, नगर निगम चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का फूल मालाओं एवं बुके भेंट कर उत्तराखण्ड के पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत किया। इसके उपरान्त कुमारी शैलजा ने सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे डोनेट फॉर देश कार्यक्रम के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रस्तावित उत्तराखण्ड यात्रा पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुमारी शैलजा ने पार्टी के एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों एवं वरिष्ठ नेतागणों से मुलाकात कर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की। कुमारी शैलजा के दून आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के साथ ही विभिन्न चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रिस्पना पुल पर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वागत समारोह में विधायक राजेन्द्र भण्डारी, तिलक राज बेहड़, आदेश चौहान, विक्रम नेगी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, गोपाल सिंह राणा, सुमित हृदयेश, विरेन्द्र जाति, रवि बहादुर, हरीश धामी, मदन सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, सूर्यकान्त धस्माना, प्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, नव प्रभात, मंत्री प्रसाद नैथानी, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व सांसद महेन्द्र पाल, धीरेन्द्र प्रताप, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, राजीव महर्षि, राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, संजय पालीवाल, अनुपम शर्मा, याकूब सिद्धिकी, राजेन्द्र भण्डारी, हरि कृष्ण भट्ट, पूरन सिंह रावत, गोदावरी थापली, जयेन्द्र रमोला, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, रामयश सिंह, डॉ संतोष चौहान, सतीश नैनवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रोतेला, महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, गरिमा दसौनी, लखपत बुटोला, राजेश चमोली, बसी जैदी, मोहन काला, भगवती सेमवाल, महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी, महानगर अध्यक्ष हरिद्वार सतपाल ब्रहमचारी, राजेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, मोहित उनियाल, राहुल छिमवाल, पूरन कठैत, भूपेन्द्र भोज सहित सभी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, प्रदेश सचिव शांति रावत, सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, विरेन्द्र पोखलियाल, मानवेन्द्र सिंह, मनीष नागपाल, मीना शर्मा, यामीन अंसारी, आनन्द बहुगुणा, अनुसूचित जाति अध्यक्ष दर्शन लाल, राजेश रस्तोगी, पिया थापा, डॉ प्रदीप जोशी, सुलेमान अली, आशा मनोरमा डोबरियाल, विकास नेगी, नजमा खान, चन्द्रकला नेगी, शिवानी थपलियाल, कोमल बोरा, अर्जुन सोनकर, जगदीश धीमान, अनूप कपूर, सविता सोनकर, विशल मौर्य, इलियार अंसारी, राजेश परमार, जितेन्द्र बिष्ट, उर्मिला थापा, खष्टी बिष्ट, ललित भद्री, आदर्श सूद, अनुराधा तिवाडी, अवधेश पंत, विनीत भट्ट, संजय सैनी, सावित्री थापा सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।