ग्राफिक एरा में इंजीनियरिंग का नया सत्र शुरू, रोचक खेलों का उठाया लुत्फ
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज इंजीनियरिंग का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया। दोनों विश्वविद्यालयों में भावी इंजीनियरों ने पहले दिन जहां विश्वविद्यालय के नियम कायदे सीखे वहीं रोचक खेलों में शामिल होकर वे कभी झूमे तो कभी खिलखिलाकर हंसे। विश्वविद्यालय में अपने पहले दिन का दिलचस्प आगाज़ उस डर को खुशी में बदलने में कामयाब रहा, जो किसी भी नई पहल के वक्त चाहे अनचाहे हावी हो जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनों विश्वविद्यालयों में आज देर शाम तक नए छात्र छात्राएं खुशियां मनाते, सेल्फी लेते और नए दोस्तों के साथ चहचहाते नज़र आए। कई दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी के नियम विनियमों, गतिविधियों, परीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति, डॉ. नरपिंदर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की डीन ऑफ एकेडमिक्स, प्रो. आर गौरी ने विश्वविद्यालय के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसर में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शैक्षणिक जीवन की नई शुरुआत को लेकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। बीटेक की छात्रा मानसी ने बताया कि ग्राफिक एरा के शिक्षा के स्तर से प्रभावित होकर उन्होंने यहां आने का फैसला लिया और भविष्य में वह इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम करना चाहती हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।