Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 19, 2024

भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में करीब पौने तीन लाख नए केस, उत्तराखंड में 86 स्थानों पर लॉकडाउन

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप किसी भी तरह काबू में आता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज्यादा नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं।

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप किसी भी तरह काबू में आता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज्यादा नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं। 19 अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 2,73,810 नए कोरोना मामले सामने आए। एक दिन में वायरस के चलते 1,619 मौतें दर्ज हुईं। यह दोनों ही आंकड़े एक दिन में अब तक दर्ज हुई सबसे बड़ी संख्याएं हैं। इन आंकड़ों को जोड़कर कोरोना का फैलाव होने के बाद से देशभर में अब तक 1,50,61,919 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। कुल 1,78,769 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है।
अप्रैल माह में बढ़ा प्रकोप
अप्रैल माह में कोरोना के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महीने के पहले 19 दिन में कुल मिलाकर 29,12,584 नए केस दर्ज हो चुके हैं। अप्रैल में अब तक कुल 16,301 लोगों की कोविड की वजह से मृत्यु हुई है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं। इसके अलावा, डेढ़ लाख से ज्यादा केस सामने आते हुए सोमवार को लगातार नौवां दिन है। ये लगातार 13वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज्यादा नए कोविड-19 केस सामने आए। अब से पहले, 18 अप्रैल (रविवार) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2,61,500 नए मामले दर्ज हुए थे।
वैक्सीनेशन अभियान जारी
इस बीच, देश में कोरोनावायरस, और उससे होने वाले रोग कोविड-19 के विरुद्ध जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति भी लगातार तेज बनी हुई है। दुनियाभर में सबसे तेज गति से 10 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम करने वाले देश में सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन की 12,30,007 डोज लगाई गईं। इसके साथ भारत-भर में अब तक कुल 12,38,52,566 कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
कोरोना को लेकर उत्तराखंड की स्थिति चिंताजनक
उत्तराखंड मे कोरोना का कहर जारी है। रविवार 18 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2630 नए संक्रमित मिले। 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 2757 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। ऐसे में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में हल्का ब्रेक लगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब प्रदेश के 86 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू है। रविवार के दिन आज पूरे प्रदेश में दिन का कर्फ्यू भी प्रदेश भर में लगाया गया। इसे कोविड कर्फ्यू का नाम दिया गया। इसका असर पूरे प्रदेश में रहा। वहीं, कोविड कर्फ्यू के चलते पूरे प्रदेश में रविवार को टीकारण नहीं किया गया।
नियमों के पालन को सरकार हुई सख्त
वहीं, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को नियमों का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर दो सौ रुपये से पांच सौ रुपये करने को कहा गया। साथ ही विवाह समारोह में अधिकतम लोग दो सौ से कम कर सौ करने को कहा गया है।
एक्टिव केस हुए 17293
रविवार को उत्तराखंड में 708 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में एक्टिव केस 17293 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 124033 हो गई है। इनमें से 102367 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1868 की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 1281 पाए गए। हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, उधम सिंह नगर में 161, पौड़ी गढ़वाल में 133, टिहरी में 129 नए संक्रमित मिले।
प्रदेश में 86 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 हो गई है। इन स्थानों पर पूरी तरह से लॉकडाउन है। यहां व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु लेने के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अमुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 44, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में 26, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में एक, चंपावत में तीन, उधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।
देहरादून में कोरोना की स्थिति
उत्तराखंड में देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में 18 अप्रैल की शाम को प्राप्त रिपोर्ट में 1281 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। देहरादून जनपद में अब तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 41254 हो गयी है। इनमें कुल 32397 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 7342 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में 18 अप्रैल को जांच के लिए कुल 6319 सैंपल लिए गए।
देहरादून में 2270 चालान
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देहरादून पुलिस भी निरंतर लापरवाह लोगों के चालान कर रही है। 18 अप्रैल की सुबह से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक जिले भर में विभिन्न थाना पुलिस ने अभियान चलाया और कुल 2270 लोगों के चालान किए गए। इनमें बिना मास्क को लेकर 1006, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 1264 लोगों के चालान करके कुल 327600 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page