देश में कोरोना के नए संक्रमित बढ़े, उत्तराखंड में नामी स्कूल में माइक्रो कंटेनमेंट जोन, दिल्ली व मुंबई में भी बढ़े केस
देश में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। ये वृद्धि 2.1 फीसद की है। वहीं, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। उत्तराखंड में भी कोरोना के नए केस धीरे धीरे बढ़ रहे हैं। देहरादून में वेल्हम गर्ल्स स्कूल की सात छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। गुरुवार पांच मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,275 नए केस मिले। इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस से कुल 55 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 523,975 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 3,010 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,47,699 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13,98,710 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। अब तक कुल 1,89,63,30,362 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19719 है।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार चार मई को कोरोना के 3,205 नए मामले और 31 लोगों की मौत, मंगलवार तीन मई को कोरोनावायरस के कुल 2568 नए केस और 20 लोगों की मौत, सोमवार दो मई को कोरोना के 3157 नए केस और 25 लोगों की मौत, रविवार एक मई को कोविड-19 के 3324 नए मामले और 40 लोगों की मौत, शनिवार 30 अप्रैल को कोविड-19 के 3,688 नए केस और 50 लोगों की मौत, शुक्रवार 29 को कोरोनावायरस के कुल 3377 नए मामले और 60 लोगों की मौत, गुरुवार 28 अप्रैल को कोरोना वायरस के कुल 3303 नए केस और 39 लोगों मौत हुई थी।
उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, 13वें दिन भी नहीं हुई कोई मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों के संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राहत की बात ये है कि 13वें दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। बुधवार चार मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए संक्रमित मिले। इससे एक दिन पहले मंगलवार तीन मई को 18 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 933 केंद्रों में 17549 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.05.04 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7693 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 92462 हो गई है। इनमें से 88844 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 19 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7693 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 275 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.30 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 96.09 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।
देहरादून में यहां रहेगी लॉकडाउन की स्थिति
देहरादून में वेल्हम गल्र्स स्कूल की सात छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठा दिए हैं। यहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के आदेश के मुताबिक अग्रिम आदेश तक यहां लाकडाउन की स्थिति रहेगी। जो छात्राएं व स्टाफ स्कूल परिसर में हैं, वह बाहर नहीं जा पाएंगे। इसी तरह बाहर का कोई भी व्यक्ति स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सर्विलांस और सैंपलिंग की जाएगी। छात्राओं व अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि वेल्हम स्कूल में जनवरी माह से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण के 60 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के संक्रमण शुरू होने के दौरान से ही यहां आइसोलेशन सेंटर स्थापित है। ऐसे में मौजूदा समय में संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट करने के लिए अतिरिक्त मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
मुंबई में भी बढ़े कोरोना केस
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले मुंबई में 24 फरवरी को एक दिन में 119 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, इस दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 1.66 दर्ज की गई है। मुंबई में अभी 642 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 7035 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं।
दिल्ली में 8 फीसदी के करीब कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में 4 मई को कोरोना के 1354 नए मामले आए, कोरोना के 1 मरीज की मौत हुई। कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.64 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17732 लोगों के टेस्ट किए गए और 1486 मरीज ठीक हुए। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5853 एक्टिव मामले और 1343 कंटोनमेंट जोन हैं।





