भारत में घटे नए कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन में बनाया विश्व रिकॉर्ड, यूएस को पछाड़ा, उत्तराखंड में घटा टीकाकरण
भारत में कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन पिछले कई दिनों से नए मरीजों की संख्या 50 हजार के आंकड़े के ईर्द गिर्द बनी हुई है। वहीं, भारत ने टीकाकरण में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
भारत में कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन पिछले कई दिनों से नए मरीजों की संख्या 50 हजार के आंकड़े के ईर्द गिर्द बनी हुई है। वहीं, भारत ने टीकाकरण में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार 28 जून की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 46148 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 979 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 572994 हो गई है। ये कुल मामलों का 1.89 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 58578 मरीज ठीक हुए है। यह लगातार 46वां दिन है जब संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है। इधर रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के अनुसार भारत में रिकवरी रेट 96.80 प्रतिशत दर्ज किया गया है। पॉजिटिविटी रेट भी 2.81 फीसदी पर पहुंच गया है।वैक्सीनेशन में विश्व रिकॉर्ड
भारत में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन की मुहिम लगातार तेज और व्यापक करने की कोशिशें हो रही हैं। इस क्रम में भारत के लिए एक अच्छी खबर है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। वो भी तक जब भारत में टीकाकरण अभियान करीब एक महीने बाद शुरू हुआ था। इतना ही नहीं, इस मामले में भारत ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस से भी आगे चल रहा है।
ये हैं ताजा आंकड़े
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 323663297 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं, यूएस में ड्राइव शुरू होने के बाद से अब तक कुल 323327328 खुराकें दी गई हैं। खास बात यह है कि भारत में 16 जनवरी, 2021 से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। ये स्थिति तब है जबकि अमेरिका में 14 दिसंबर, 2020 से ही वैक्सीन लगाई जाने लगी थी। भारत में इसके एक माह बाद टीकाकरण शुरू किया गया था।
इस मामले में तीसरे नंबर पर यूके का नंबर आता है। यूके में अभीतक 76774990 डोज लगाई जा चुकी हैं। चौथा नंबर आता है जर्मनी का है। वहां 71437514 डोज लगाई जा चुकी है। फ्रांस में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 52457288 डोज लगाई जा चुकी हैं। बात अगर ईटली की करें तो यहां पर कोविड वैक्सीन की 49650721 डोज लगाई गई हैं।
उत्तराखंड में टीकाकरण और सैंपलिंग घटे
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित घट रहे हैं। वहीं, टीकाकरण महाअभियान की रफ्तार भी कम होने लगी है। साथ ही कोरोना से पुरानी मौत के आंकड़ों को आज नहीं जोड़ा गया। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार चल रहा है। 12, 13, 22 जून के बाद 27 जून को भी पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। मौत की दर 2.09 फीसद है।
घट रहे हैं नए संक्रमित
उत्तराखंड में रविवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 82 नए संक्रमित मिले और दो लोगों की कोरोना से मौत हुई। दोनों मौत देहरादून जिले में हैं। एक दिन पहले शनिवार 26 मई को 164 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही पिछले 24 घंटे में 122 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2465 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 2 से बढ़कर 3 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 29 जून की सुबह छह बजे तक है। बाजार खुलने का समय भी सुबह आठ से शाम पांच बजे तक है। अब इसे एक सप्ताह और बढ़ाने की तैयारी है। कर्फ्यू के दौरान शनिवार और रविवार को बाजार पूर्ण रूप से बंदी है।
फिर घटी सैंपलिंग
उत्तराखंड में सोमवार 21 जून को 26536 सैंपल लिए गए। 22 जून को 24987 सैंपल लिए गए। 23 जून को 25276 सैंपल लिए गए। 24 जून को 24280 सैंपल लिए गए। 25 जून को 24993 लोगों के सैंपल लिए गए। 26 जून को 26787 सैंपल लिए गए। 27 जून को 16937 सैंपल लिए गए। हालांकि शासन ने हर दिन सैंपलिंग का लक्ष्य 40 हजार निर्धारित किया है। लक्ष्य निर्धारित करने के बाद एक दिन भी यह आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया है।
ब्लैक फंगस से अब तक 92 मौत
वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। रविवार 27 जून को ब्लैक फंगस के 6 नए केस मिले और 2 मरीज की मौत हुई। 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 492 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 92 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 80 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सर्वाधिक संक्रमित दून में
उत्तराखंड में रविवार 27 जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 38, नैनीताल में 4, हरिद्वार में 6, उधमसिंह नगर में 6, चमोली में 1, बागेश्वर में 4, रुद्रप्रयाग में 2, अल्मोड़ा में 1, पिथौरागढ़ में 2, पौड़ी में 6, टिहरी में 6, उत्तरकाशी में 2, चंपावत में 4 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 7088 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 339619 हो गई है। इनमें से 324249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7088 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.09 फीसद है। रिकवरी 95.47 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में शनिवार 26 मई को 164 नए संक्रमित मिले थे। शुक्रवार 25 जून को 126, गुरुवार 24 जून को 118 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार 23 जून को 149 कोरोना के नए संक्रमित, मंगलवार 22 जून को 171 नए संक्रमित, सोमवार 21 जून को कोरोना के नए 163 संक्रमित, रविवार 20 जून को 136 संक्रमित मिले थे। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
फिर पुराने आंकड़ों में लौटा टीकाकरण
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए पांच दिन तक हर दिन एक लाख से ज्यादा टीके लगने के बाद शनिवार 26 जून से इसकी रफ्तार घट गई। रविवार को 280 केंद्र में 23917 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 26 जून को 745 केंद्र में 70006 लोगों को टीके लगाए गए। शुक्रवार 25 जून को 849 केंद्र में 101618 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार 24 जून को 104350 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बुधवार 23 जून को 871 केंद्र में 124031 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार 21 जून को 114168 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।




