Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 4, 2025

भारत में फिर कम हुए नए कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में नए संक्रमित और ठीक होने वालों की संख्या बराबर

देशभर में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई।

देशभर में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। शुक्रवार 22 अक्टूबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15786 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 231 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। देश में अब तक 453042 लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत पर चल रहा है।पिछले 24 घंटे में 18641 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।अब तक कुल 33514449 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
देश में फिलहाल 175745 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को भारत ने 100 करोड़ टीके लगाने के टारगेट को पूरा किया। आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक वैक्सीन की 1005904580 खुराक लोगों को दी जा चुकी है, जिसमें बीते 24 घंटे में दिए गए 61,27,277 टीके भी शामिल हैं।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में गुरुवार 21 अक्टूबर को कोरोना के 18454 नए मामले, बुधवार 20 अक्टूबर को कोरोना के 14623 नए केस और 197 लोगों की मौत, मंगलवार 19 अक्टूबर को कोरोना के 13,058 नए केस और 164 लोगों की मौत, सोमवार 18 अक्टूबर को कोरोना के 13596 नए केस और 166 लोगों की मौत, रविवार 17 अक्टूबर को कोरोना के 14146 नए संक्रमित और 144 मरीजों की मौत, शनिवार 16 अक्टूबर को कोरोना के 15981 नए मामले और 166 मरीजों की मौत, शुक्रवार 15 अक्टूबर को 16862 नए कोरोना केस और 379 लोगों की मौत, गुरुवार 14 अक्टूबर को कोविड-19 के 18987 नए केस और 246 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में हल्का उतार चढ़ाव जारी है। गुरुवार 21 अक्टूबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई। एक दिन पहले बुधवार 20 अक्टूबर को आठ नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 862 केंद्रों में 34172 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की बजाय अब कोरोना प्रतिबंध (covid restriction) लगाया गया है। इसकी अवधि 20 नवंबर तक है।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

2021.10.21 Health Bulletin
अब तक कुल 7398 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343787 हो गई है। इनमें से 330085 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 176 है। अब तक प्रदेश में कुल 7398 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद हो गया है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के नए केस कम मिल रहे हैं। गुरुवार को ब्लैक फंगस का कोई केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 590 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 133 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 370 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Týkavý vrah Jak správně zalévat květiny ve Jak snížit krevní tlak doma za 5 minut a vše Jakou rýži zvolit pro plněné Nakládané okurky v balíčku: pětiminutová Jak snadno a Co můžete a nemůžete dát do krmítka pro