देश में तीन दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, दिल्ली में भी इजाफा, उत्तराखंड में राहत
देश में तीन दिन की राहत के बाद कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिल्ली में भी नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। वहीं, उत्तराखंड में फिलहाल राहत है। देश में पिछले 24 घंटे 11451 नए कोरोना केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हुई। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34366987 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या 142926 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13204 लोग कोरोना से ठीक हुए। कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 33763104 हो गया है। वहीं कोरोना से अब तक कुल 461057 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2384096 वैक्सीनेशन किया गया। अब तक कुल 1084723042 वैक्सीनेशन हो चुका है।पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में रविवार सात नवंबर को कोरोना वायरस के 10853 नए मामले और 526 लोगों की कोरोना से मौत, शनिवार छह नवंबर को कोरोना के 10929 मामले और 392 लोगों की मौत, शुक्रवार पांच नवंबर को कोरोना के 12,729 नए मामले और 221 मरीजों की मौत, गुरुवार चार नवंबर को कोरोना के 12885 नए केस और 461 लोगों की मौत, बुधवार तीन नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 11903 नए मामले और 311 लोगों की मौत, मंगलवार दो नवंबर को कोविड-19 के 10423 नए केस और 443 लोगों की मौत, सोमवार एक नवंबर 12514 नए कोविड-19 के नए केस और 251 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में भी बढ़े नए संक्रमित
दिल्ली में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। नए मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए, जबकि 33 मरीजों को छुट्टी दी गई। राहत की बात है कि रविवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। यह लगातार 16वां दिन था, जब कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई।
उत्तराखंड में फिर अंगुली में गिनने लायक मिले नए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या अब मामूली रह गई है। टिहरी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिला कोरोना से मुक्त हैं। राहत की बात ये भी है कि छठे दिन लगातार किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। रविवार सात नवंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार छह नवंबर को 12 नए संक्रमित और शुक्रवार पांच नवंबर को तीन नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 457 केंद्रों में 13453 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की बजाय अब कोरोना प्रतिबंध (covid restriction) है। इसकी अवधि 20 नवंबर तक है। अब इसमें संशोधन किया गया है। शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों में सौ फीसद क्षमता से लोग उपस्थित हो सकेंगे।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.07 Health Bulletin
अब तक कुल 7401 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343942 हो गई है। इनमें से 330249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आठ लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 141 है। अब तक प्रदेश में कुल 7401 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.02 फीसद हो गया है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के नए केस थम से गए हैं। रविवार को ब्लैक फंगस का कोई केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 590 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 133 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 381 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।





