भारत में कम हुए कोरोना के नए केस, उत्तराखंड में तेजी से हो रही रिकवरी

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शुक्रवार 18 फरवरी को कोरोना के 25920 नए केस और 492 लोगों की मौत, गुरुवार 17 फरवरी को कोविड-19 के 30757 नए केस और 541 लोगों की मौत, बुधवार 16 फरवरी को कोविड-19 के 30615 नए केस और 514 लोगों की मौत, मंगलवार 15 फरवरी को कोविड-19 के 27409 नए केस और 347 लोगों की मौत, सोमवार 14 फरवरी को कोविड-19 के 34113 नए केस और 346 लोगों की मौत, रविवार 13 फरवरी को कोविड-19 के 44877 नए केस और 684 लोगों की कोरोना से मौत, शनिवार 12 फरवरी को कोरोना के 50407 नए मामले और 804 लोगों की मौत, शुक्रवार 11 फरवरी को Covid-19 के 58077 नए केस और 657 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में मौत के आंकड़ों में भी राहत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है। साथ ही कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। शुक्रवार 18 फरवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 218 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले गुरुवार 17 फरवरी को कोरोना के 291 नए केस मिले और तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 1150 केंद्रों में 20359 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
कोरोना से अब तक 7669 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 89746 हो गई है। इनमें से 84579 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1377 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 2076 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7669 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 251 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.28 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 94.24 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।