देश में फिर बढ़े कोरोना के नए केस, ओमिक्रॉन के केस में 16 फीसद उछाल, उत्तराखंड में कोरोनामुक्त जिला टिहरी हुआ संक्रमित

पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में शुक्रवार 24 दिसंबर को कोरोना के 6650 नए के और 374 लोगों की मौत, गुरुवार 23 दिसंबर को 7495 नए मामले और 434 लोगों की मौत, बुधवार 22 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6317 नए मामले और 318 लोगों की मौत, मंगलवार 21 दिसंबर को कोरोना वायरस के 5326 नए मामले और 453 लोगों की मौत, सोमवार 20 दिसंबर को कोरोना के 6563 नए संक्रमित और 132 लोगों की मौत, रविवार 19 दिसंबर को कोरोना के 7081 नए मामले और 264 मौत, शनिवार 18 दिसंबर को कोरोना के 7145 नए केस और 289 लोगों की मौत हुई थी।
ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले
देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर अब 415 हो गए हैं। एक दिन में ओमिक्रॉन के मामलों में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। कल शुक्रवार 24 दिसंबर को देशभर में ओमिक्रॉन मरीजों की कुल संख्या 358 थी, जो आज बढ़कर 415 हो चुकी है। कुल मामलों में से 115 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक दिन में सिर्फ एक मरीज ही ठीक हुआ है। यानी संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है, जबकि इससे स्वस्थ होने की रफ्तार बहुत धीमी है।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों से राहत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों से कुछ राहत महसूस की गई। पिछले दिन के मुकाबले कम नए केस मिले। वहीं, कोरोनामुक्त जिला टिहरी फिर से कोरोना संक्रमित हो गया। अब उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले ही कोरोना मुक्त हैं। साथ ही राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। शुक्रवार 24 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 27 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले गुरुवार 23 दिसंबर को 39 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 1162 केंद्रों में 50538 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.24 Health Bulletin
अब तक कुल 7415 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344724 हो गई है। इनमें से 330886 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 233 हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7415 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
12 राज्यों में सख्ती
की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, समेत 12 राज्यों ने नए साल और क्रिसमस के जश्न पर कई पाबंदियां लगाई हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया गया है। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज यानी क्रिसमस की रात से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।