देश में कोरोना के नए केस डेढ़ लाख के पार, उत्तराखंड में अप्रत्याशित उछाल, ओमिक्रॉन बढ़ा रहा चिंता
देश में कोरोना के नए संक्रमितों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले भी चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 3623 मामले दर्ज हो चुके हैं। इस दौरान 1409 लोग डिस्चार्ज हुए। एक दिन पहले देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों का आंकड़ा 3071 था। उत्तराखंड में भी कोरोना के नए संक्रमितों के आंकड़े में अप्रत्याशित उछाल देखा गया। रविवार नौ जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 159632 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 327 लोगों की मौत हुई। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 5,90,611 पर हैं। रिकवरी रेट 96.98 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 40863 ठीक हुए। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34453603 हो गई है। अब तक 69 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है। देश में अब तक कुल 483790 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शनिवार आठ जनवरी को कोरोना के 141986 नए मामले और 285 लोगों की मौत, शुक्रवार सात जनवरी को कोरोना के 117100 नए मामले और 302 मरीजों की मौत, गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत, बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार चार जनवरी को कोरोना के 37379 नए केस और 124 लोगों की मौत, सोमवार तीन जनवरी को कोविड-19 के 33750 नए मामले और 123 लोगों की मौत, रविवार दो जनवरी को कोरोना के 27553 केस और 284 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नए संक्रमितों का आंकड़ा 15 सौ के पार
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार हमला कर रहा है। कोरोना के नए केस का आंकड़ा 15 सौ के पार पहुंच गया है। राहत की बात ये है कि लगातार दूसरे दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। वहीं, विधानसभा चुनाव की तिथि भी घोषित हो चुकी है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हैं। राजनीतिक रैलियों में आचार संहिता लगने के बाद से ही 15 जनवरी तक प्रतिबंध है। ऐसे में राजनीतिक दलों को डिजिटली प्रचार पर जोर देना होगा। वहीं, उत्तराखंड सरकार भी आज यानी नौ जनवरी से नियम सख्त करने जा रही है। इसके तहत चुनाव रैलियों में प्रतिबंध है। प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। शनिवार आठ जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1560 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शुक्रवार सात जनवरी को 814 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 1101 केंद्रों में 57477 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.08 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7423 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 349472 हो गई है। इनमें से 332173 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 270 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 3254 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7423 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.05 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड में आज से सख्त हुए नियम
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से कोविड गाइडलाइन में बदलाव लागू कर नियम सख्त कर दिए गए हैं। सिनेमा हाल, शॉपिंग माल में अब 50 फीसद क्षमता से ही लोग उपस्थित हो सकेंगे। वहीं, स्वीमिंग पुल, वाटर पार्क आदि 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। नाइट कर्फ्यू की अवधि रात दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक ही रहेगी। हालांकि नाइट कर्फ्यू का कोई फायदा नजर नहीं आता। साथ ही खेल प्रशिक्षण में भी 50 फीसद क्षमता की गई है। सार्वजनिक समारोह, मनोरंजन, आदि गतिविधियों में 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी।
साथ ही राजनीतिक रैलियों में भी 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। विवाह समारोह व शव यात्रा में 50 फीसद क्षमता के साथ उपस्थिति की अनुमति होगी। होटल रेस्तराओं में भी 50 फीसद क्षमता रखी गई है। 12वीं तक कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद हैं। ऑनलाइन पढ़ाई होगी। हालांकि निजी स्कूलों में तो 23 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। बाहरी राज्यों से आने वालों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से पहले तक दिखानी होगी। साथ ही सार्वजनिक स्थलों में मास्क और शारीरिक दूरी जरूरी है।





